
कनाडा में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा की गई फायरिंग के बाद अब रोहित गोदारा गैंग ने भी हिंसक कार्रवाई को अंजाम दिया है। गिरोह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर पंजाबी गायक तेजी कहलों पर गोली चलाने की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में गोलीबारी के पीछे के कारणों का भी खुलासा किया गया है।
रोहित गोदारा गैंग से जुड़े गुंडे महेंद्र सरण ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें कहा गया है कि, “जय श्री राम, राम राम सभी भाइयों को। हम (महेंद्र सरण दिलाना), (राहुल रिनाउ), (विक्की फलवान) ने कनाडा में तेजी कहलों पर गोली चलवाई है। उसके पेट में गोलियां लगी हैं। अगर संदेश समझ में आ गया तो ठीक, वरना अगली बार जान ले लेंगे! यह शख्स हमारे विरोधियों को आर्थिक मदद देता था, हथियार मुहैया कराता था, कनाडा में हमारे साथियों की जासूसी करता था और उन पर हमले की साजिश रचता था। हमारे भाइयों की ओर नजर उठाकर देखने की हिम्मत भी न करे, वरना इतिहास में गूंजने वाला सबक सिखाएंगे।”
खुलेआम दी धमकी
पोस्ट में आगे कहा कि “सुन लो, अगर इस गद्दार के बहकावे में आकर किसी ने हमारे साथियों की ओर ताकने की कोशिश की या इसे आर्थिक सहायता दी और हमें भनक लग गई, तो उसके पूरे परिवार को भी नहीं छोड़ेंगे! उसका पूरा तबाह करने में कोई कसर न छोड़ेंगे। यह चेतावनी सभी भाइयों, व्यापारियों, निर्माण व्यवसायियों, हवाला कारोबारियों और हर उस शख्स के लिए है, जिसने भी इसकी मदद की! अभी तो बस शुरुआत है, आगे जो होगा वो देखते रहना।”
कपिल शर्मा के कैफे पर भी हाल में हमला
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हमले की घटना हुई थी। 16 अक्टूबर को इस हमले के बाद एक व्यापारी के बंगले को भी निशाना बनाया गया। दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली थी।