यूपी में शाबरीन बानो बनी ‘सीता’, दुर्गा मंदिर में बॉयफ्रेंड से की शादी, बोली- मुझे हिंदू धर्म बहुत पसंद है

कौशाम्बीः यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर में एक अनूठी प्रेम कहानी ने सभी का ध्यान उस समय खींचा जब शाबरीन बानो ने हिंदू रीति-रिवाज से अपने प्रेमी अभिषेक सोनी के साथ विवाह रचाया। शाबरीन ने अपना नाम बदलकर सीता रख लिया। शाबरीन बानो ने अपने प्रेमी अभिषेक के साथ दुर्गा मंदिर में प्रेमी के साथ सात फेरे लेकर अपना जीवन साथी बनाया।
दोनो प्रेमी युगल अपने नौ साल पुराने प्रेम संबंध को विवाह के बंधन में बांधकर एक नई शुरुआत की। यह विवाह हिंदू रक्षा समिति के संयोजक वेद प्रकाश सत्यार्थी की मौजूदगी में विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।
हिंदू धर्म मुझे बहुत पंसद हैः शाबरीन
कड़ा धाम क्षेत्र के गौसपुर गांव की रहने वाली शाबरीन बानो ने बताया कि उसे हिंदू धर्म शुरू से ही बहुत पसंद था। उन्होंने कहा हिंदू धर्म में औरतों की बहुत इज्जत होती है। मैंने इसे दिल से अपनाया और अभिषेक के साथ नई जिंदगी शुरू करने का फैसला किया। युवती ने कहा कि वह कक्षा 9 से प्रेमी अभिषेक को जानती है। युवती ने यह भी कहा कि इस शादी में उसके परिजनों की भी रजामंदी है।
वहीं देवीगंज निवासी अभिषेक सोनी ने भी अपनी प्रेमिका के इस फैसले का सम्मान करते हुए उनके साथ जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। अभिषेक ने कहा कि हम दोनों 9 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। शादी में दोनों की रजामंदी है।
इलाके में चर्चा का विषय बनी यह शादी
यह प्रेम विवाह इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाबरीन और अभिषेक की यह कहानी प्रेम और समर्पण का प्रतीक है, जो धर्म और संस्कृति की सीमाओं को पार करती है। हिंदू रक्षा समिति ने भी इस विवाह को सामाजिक एकता का उदाहरण बताया। यह जोड़ा अब अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहा है और उनकी कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है।