दिवाली बाद शुरू होगी फिल्म ‘रिकवरी’ की शूटिंग, प्रमुख सचिव से मिले मुकेश जे भारती व मंजू भारती

एक साथ पांच फिल्मों के पोस्टर लॉन्च कर चुके अभिनेता मुकेश जे भारती रिकवरी फिल्म से यूपी में शूटिंग का आगाज करने जा रहे हैं। लिहाजा यूपी में शूटिंग शुरू करने से पहले उन्होंने प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद से लखनऊ में मुलाकात की। उनके साथ विवेक फिल्म प्रोडक्शन हाउस की निर्माता मंजू भारती भी मौजूद रहीं।
अभिनेता मुकेश जे भारती ने बताया कि लखनऊ में मुलाकात के दौरान प्रमुख सचिव संजय प्रसाद के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने उत्तर प्रदेश में शूटिंग के दौरान हर संभव सहयोग का आश्वशन दिया। रिकवरी फिल्म की पटकथा को समझते हुए कहानी की खूब तारीफ की। साथ ही कहा कि कहानी आम जनता को एक दिशा देगी। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में की जाएगी। जिसमें लखनऊ और बरेली प्रमुख केंद्र में रहेंगे।
मुकेश जे भारती ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति बढ़ावा देने की फिल्म नीति की हर निर्माता लाभ ले इस पर गहन विमर्श हुआ। प्रमुख सचिव ने मुकेश जे भारती को उनकी आगामी फिल्मों के लिए अग्रिम बधाई दी। निर्माता मंजू भारती ने सहयोग के लिए प्रमुख सचिव संजय प्रसाद का शुक्रिया अदा लिया।
मुकेश जे भारती ने बताया कि फिल्म की शूटिंग वह दिवाली के बाद बरेली में शुरू करेंगे। जिसमें फिल्म रिकवरी के साथ फिल्म केतन और बीना की शूटिंग भी की जाएगी। बरेली में फिल्म की शूटिंग के दौरान सुरक्षा की मांग भी उन्होंने प्रमुख सचिव से की है। जिस पर प्रमुख सचिव की तरफ से आश्वासन मिला।