अखिल भारतीय गाली पार्टी बन गई है कांग्रेस, भूपेंद्र चौधरी ने कहा- जैसे इसके नेता, वैसे कार्यकर्ता!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस अब अखिल भारतीय गाली पार्टी का स्वरूप ले चुकी है क्योंकि उसे लोकतांत्रिक मर्यादाओं का कुछ भी ख्याल नहीं है।
चौधरी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का या किसी बात का लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करने का सभी को अधिकार है, लेकिन जनता द्वारा लगातार नकारे जाने से हताश और निराश कांग्रेस लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर अमर्यादित आचरण और अशिष्टता की सारी हद पार करने के काम कर रही है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के चित्र के साथ कांग्रेसियों ने आचरण किया है उससे साबित हो गया है कि कांग्रेस से मर्यादित आचरण की अपेक्षा करना बेकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता के मंच से माननीय प्रधानमंत्री जी की दिवंगत माताजी जी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। वास्तव में कांग्रेस अब अखिल भारतीय गाली पार्टी बन चुकी है। जैसे इसके नेता, वैसे कार्यकर्ता! इनकी जितनी भी निंदा की जाए कम ही है।
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का रास्ता रोकने वाले उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध किया है। रविवारर को लखनऊ में कांग्रेस की बैठक में पायदान पर दिनेश प्रताप सिंह का फोटो चिपकाया गई जिसको लेकर भाजपा ने तीखा विरोध जताया है।