उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव का राज्य सरकार पर हमला, बोले- कानून से नहीं दबाव से चल रही है सरकार

  • कानपुर कांड की जांच करा ली जाए तो सामने आ जाएगी सरकारी हकीकत-पूरा गैंग एक्टिव है 

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को कानून व्यवस्था से लेकर विकास के मुद्दे तक, एक बार घेरा है। कानपुर में विधायक के 10 प्रतिशत कमीशन वाले कुबूलनामे पर कहा कि केवल इस एक घटना जांच ढंग से हो जाए तो, सरकार के सुशासन की सारी कलई खुलकर सामने आ जाएगी। क्योंकि यहां एक गैंग एक्टिव है, जिसमें नेता से लेकर आईपीएस तक, सब शामिल हैं।

अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि, गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक, भाजपा के मंत्री, विधायक और पदाधिकारी पुलिस के खिलाफ धरना देने को मजबूर हैं। सरकार कानून-संविधान से नहीं, बल्कि दबाव से चल रही है। एक सवाल के जवाब में कहा कि सपा सरकार बनने पर कानून का राज कायम होगा।

विकास के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर खूब व्यंग वाण छोड़े। बोले-जो गोरखपुर-झांसी में मेट्रो चलाने का दम भर रहे थे, वह 9 साल के कार्यकाल में राजधानी में मेट्रो का विस्तार नहीं कर पाए। गोरखपुर में मेट्रो तो नहीं चलेगी, लेकिन अगर बारिश हो गई तो नाव जरूर चलेगी।

अमेरिका के टैरिफ लगाने को लेकर कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना तो लागू कर दी, लेकिन कोई बजट नहीं दिया। अब जब अमेरिका ने टैरिफ लगा दिया है। तब भी स्थानीय कारोबार को राहत देने के लिए सरकार कोई पैकेज देने को तैयार नहीं है। मुरादाबाद का पीतल कारोबार हो या भदोही में कालीन, कन्नौज में इत्र, सब काम धंधे प्रभावित हैं।

जिलों की कैसे बदलेंगे सूरत

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि ये सरकार कारोबार की दुश्मन है। सपा सरकार बनने पर कारोबारी, बुनकर और विश्वकर्मा समाज के लोगों के हित में योजनाएं बनेंगी। उनके उत्थान के लिए विशेष पैकेज दिया जाएगा। जिलों की तरक्की के लिए विशेष प्लान बनेगा।

केवल पीडीए पर लग रही रासुका

कानून व्यवस्था के सवाल पर अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर हमलावार होते हुए कहा कि यहां केवल मुस्लिम, यादव और पिछ़ड़ों पर रासुका लगाई जा रही है। आंकड़े उठाकर देख लीजिए-सबसे ज्यादा पीडीए के लोग जेलों में डाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म देखने के सवाल पर कहा कि हम लोगों ने सब देख लिया है। फिल्म तो दिल्ली और लखनऊ के बीच का कॉप्टीशन है। सुभाषपा के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के जन्मदिन पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं किसी की कीमत नहीं बढ़ाना चाहता।

इस दौरान अखिलेश यादव ने विश्वकर्मा समाज के लोगों का स्वागत किया। इंजीनियर डे पर इंजीनियर्स का स्वागत किया। विश्वकर्मा समाज के लोगों ने अखिलेश यादव को उपहार भेंट किए।

Related Articles

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button