सनातन को बदनाम करने के लिए अनर्गल बयान देते हैं राहुल गांधी: मंत्री नंदी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शुक्रवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए ऐसी बयानबाजी करते हैं, जिससे सनातन की बदनामी हो। मंत्री नंदी ने कहा कि राहुल गांधी की फिजूल बातों का कोई मतलब नहीं है। उनको चुनाव आयोग या अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने से पहले सौ बार सोचना चाहिए की वो क्या कह रहे है। राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की बदनामी करते हैं।
उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का समर्थन किया। उन्होंने कहा है कि सीमावर्ती इलाकों में डेमोग्राफी में तेजी से बदलाव हो रहा है। सपा विधायक पूजा पाल के निष्कासन पर मंत्री नंदी ने अखिलेश यादव पर हमला बोला और कहा कि सपा में गुंडे, माफियाओं और अपराधियों की भरमार है। जो वास्तव में अखिलेश यादव की पार्टी में सच बोलने की हिम्मत करता है, उसके खिलाफ सपा मुखिया अखिलेश यादव निष्कासन की कार्रवाई करते हैं।
उन्होंने कहा कि जब पूजा पाल ने योगी आदित्यनाथ के कानून व्यवस्था की तारीफ की,तो उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अखिलेश यादव तुष्टिकरण की राजनीति में इतने अंधे हो चुके हैं,कि उनकी पत्नी सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ एक मौलाना की अमर्यादित टिप्पणी की,लेकिन उसका भी उन्होंने कोई जवाब तक नहीं दिया।
Hi, everything is going sound here aand ofcourse every oone is sharing information, that’s truly excellent, keep up writing. https://glassi-Freespins.blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html
Hi, everything iis going soujnd here annd ofcourse every one is sharing information, that’s truly excellent, keep up writing. https://glassi-Freespins.blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html