प्रदेश में किसानों के लिए पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध

- योगी सरकार की प्राथमिकता में अन्नदाता किसान
- खरीफ सत्र-2024 की अपेक्षा 2025 में अब तक अधिक उर्वरक की हो चुकी बिक्री
- पिछले साल (11 अगस्त 2024) तक 24.53 लाख मीट्रिक टन यूरिया की हुई थी बिक्री, इस वर्ष आंकड़ा बढ़कर हुआ 28.98 लाख मीट्रिक टन
- खरीफ सत्र में अब तक कुल 39.40 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की हुई बिक्री, पिछले सत्र में (33.42 लाख मीट्रिक टन) से अधिक आया उछाल
- किसानों के हित में नए फैसलों के साथ ही साल दर साल उत्थान व समृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही योगी सरकार
लखनऊ। अन्नदाता किसान डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता में है। प्रदेश में 2017 में योगी सरकार बनने के बाद से ही किसानों के उत्थान व समृद्धि के लिए अनेक प्रयास शुरू हुए और उन्हें नित ऊंचाइयों पर भी पहुंचाया गया। इसका लाभ प्रदेश के हर किसानों को मिला। अनेक योजनाओं के साथ ही किसानों को समय-समय पर उर्वरक की उपलब्धता बनी रहे, इसे लेकर कृषि विभाग संजीदा रहा। विपक्षी दलों के आरोपों को कृषि विभाग के आंकड़े निरंतर झुठला रहे हैं। खरीफ सत्र- 2025 की ही बात करें तो प्रदेश में किसानों को सुगमता और बिना किसी अतिरिक्त मूल्य के उर्वरक उपलब्ध हो रहा है। प्रदेश सरकार निर्धारित मूल्य (एमआरपी) पर किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक की सुगमतापूर्वक उपलब्धता सुनिश्चित करा रही है। उर्वरक वितरण में आसामाजिक तत्वों द्वारा कालाबाजारी/जमाखोरी/ओवररेटिंग/टैगिंग आदि से किसान प्रभावित न हों, इसका पूरा ध्यान रखते हुए कार्यवाही भी की जा रही है।
यूपी में तेजी से बढ़ी उर्वरकों की बिक्री
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में किसानों तक उर्वरकों की बिक्री काफी बढ़ी है। खरीफ सत्र में 11 अगस्त तक के आंकड़े पर नजर दौड़ाएं तो यह इसका पुरजोर समर्थन करते हैं। उप्र कृषि विभाग के नेतृत्व व निर्देशन में खरीफ सत्र 2025 में सोमवार (11 अगस्त) तक 39.40 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की बिक्री की जा चुकी है, जबकि विगत वर्ष (खरीफ सत्र 2024) में 11 अगस्त तक यह बिक्री 33.42 लाख मीट्रिक टन रही। योगी सरकार के नेतृत्व में कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे अनवरत प्रयास की बदौलत इस सत्र में अभी तक 5.98 लाख मीट्रिक टन से अधिक की बिक्री उर्वरकों की हो चुकी है। यह बिक्री शेष समय में और तेजी से बढ़ेगी। इस पर भी पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
उर्वरक (2025 व 2024) की जानकारी
1- यूरिया: प्रदेश में विगत वर्ष (खरीफ 2024 सत्र) में यूरिया की मांग 38 लाख मीट्रिक टन थी। खरीफ सत्र 2025 में इसकी रिक्वायरमेंट 39.92 लाख मीट्रिक टन है। 11 अगस्त 2025 तक 28.98 लाख मीट्रिक टन यूरिया की बिक्री भी की जा चुकी है।
2025: बिक्री- (11 अगस्त)- 28.98 लाख मीट्रिक टन
2024- (11 अगस्त)- 24.53 लाख मीट्रिक टन
2- डीएपी: प्रदेश में खरीफ सत्र 2024 में डीएपी की मांग 9.05 लाख मीट्रिक टन थी। 2025 में यह बढ़कर 10 लाख मीट्रिक टन हुई। 11 अगस्त तक इसकी बिक्री 5.11 लाख मीट्रिक टन की जा चुकी है।
2025- बिक्री- (11 अगस्त)- 5.11 लाख मीट्रिक टन
2024- बिक्री- (11 अगस्त)- 5.02 लाख मीट्रिक टन
3- एनपीके (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस व पोटेशियम मिश्रण):* प्रदेश में खरीफ सत्र 2024 में एनपीके की मांग छह लाख मीट्रिक टन थी। इसकी बिक्री 1.88 लाख मीट्रिक टन रही, जो इस सत्र में बढ़कर 11 अगस्त तक 2.25 लाख मीट्रिक टन है।
2025- बिक्री (11 अगस्त)- 2.25 लाख मीट्रिक टन
2024-बिक्री- (11 अगस्त)-1.88 लाख मीट्रिक टन
4- एमओपी (म्यूरेट आॅफ पोटाश)-* प्रदेश में खरीफ सत्र-2024 में एमओपी की मांग 0.47 लाख मीट्रिक टन थी। इस वर्ष बढ़कर यह 1.25 लाख मीट्रिक टन हो गई है। पिछले साल इसकी बिक्री 0.23 लाख मीट्रिक टन रही। इस वर्ष अभी 11 अगस्त तक ही 0.43 लाख मीट्रिक टन बिक्री हो गई है।
2025- बिक्री (11 अगस्त)- 0.43 लाख मीट्रिक टन
2024- बिक्री- (11 अगस्त)-0.23 लाख मीट्रिक टन
5- एसएसपी (सिंगल सुपर फॉस्फेट) झ्र* पिछले खरीफ सत्र में 11अगस्त तक एसएसपी की बिक्री जहां 1.76 लाख मीट्रिक टन थी। वहीं 2025 में इसकी बिक्री बढ़कर अब तक 2.63 लाख मीट्रिक टन हो चुकी है।
2025- बिक्री (11 अगस्त)- 2.63 लाख मीट्रिक टन
2024- बिक्री (11 अगस्त)- 1.76 लाख मीट्रिक टन
A person necessarily lend a hand to make severely posts I’d state.
That is the very first time I frequented your web page and up to now?
I ssurprised with the research you made to create thhis particular post amazing.
Excellent job! https://glassi-greyhounds.mystrikingly.com/
A person necessarily lend a hand to make severely posts I’d state.
That is the very first time I frequented you web pae and
up to now? I surprised with the research you made to create this particular post amazing.
Excellent job! https://glassi-greyhounds.mystrikingly.com/