बहराइच में बारिश के कारण बढ़ा घाघरा का जलस्तर, कृषि मंत्री शाही ने किया निरीक्षण, पीड़ितों का बांटा खाद्यान्न किट

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरुवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र और अन्य अधिकारियों के साथ जिले के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
प्रभारी मंत्री शाही ने घाघराघाट स्थित केंद्रीय जल आयोग के गेज स्टेशन पहुंचकर नदियों के जल स्तर के बारे में जानकारी प्राप्त की। मौके पर मौजूद अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड जे.पी. वर्मा ने प्रभारी मंत्री को नदियों के रूझान, जल स्तर और वाटर डिस्चार्ज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गेज स्टेशन के निरीक्षण के बाद, प्रभारी मंत्री शाही ने घाघराघाट स्थित बाढ़ चौकी और चिकित्सा शिविर का निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बाढ़ चौकी पर मौजूद ग्रामीणों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी बाढ़ को लेकर अत्यंत संवेदनशील हैं। उन्होने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आपदा के दौरान प्रदेश सरकार, शासन और प्रशासन उनके साथ है। घाघराघाट बाढ़ चौकी के निरीक्षण के बाद, शाही ने तहसील महसी के ग्राम पूरे सीताराम में स्थापित बाढ़ शरणालय पहुंचकर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, डीएम और अन्य के साथ कटान प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट का वितरण किया।
प्रभारी मंत्री शाही ने ग्रामीणों से कहा कि जनपद के बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत एवं बचाव कार्यों के लिए योगी सरकार अत्यंत संवेदनशील है और कार्यों की नियमित रूप से निगरानी भी की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि भोजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए प्रभावित लोगों को समय से भोजन उपलब्ध कराया जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि बुखार, डायरिया आदि बीमारियों की दवाओं की किट का वितरण सुनिश्चित कराया जाए तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्र की जनता को उपलब्ध करायी जायें। इस अवसर पर डीएम, एसपी, सीडीओ, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, एसडीएम राम दयाल, विधायक महसी के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ गोलू भईया, पार्टी पदाधिकारी रामनाथ जायसवाल, संजय त्रिवेदी, शैलेन्द्र सिंह, राहुल राय, अरूणेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद रहे।