Google Maps Review Scam : जब से कोरोना कल आया है तब से लोगों को Work From Home की आदत सी लग गई है। लेकिन इस वर्क फ्रॉम होम की आदत ने लोगों को कई बार मुसीबत में डाल दिया है। कई बार क्या होता है कि हम Work From Home के चक्कर में सब कुछ जानते हुए भी जाल में फंस जाते है। उनकी हालत उन तोते जैसी होती जो हर दिन कहता हैं की शिकारी आएगा, दाना डालेगा, जल बिछाएगा, लोभ से उसमें फंसना नहीं। लोग हर दिन इस तरह की खबरें पढ़ रहे हैं। इस तरह के स्कैम को लेकर भारत सरकार ने भी लोगों को लगातार आगाह कर रही है। लेकिन लोग हैं कि मांगते नहीं है। ऐसे ही ग्रेटर नोएडा के संदीप से जुड़ा हुआ मामला निकल कर आ रहा है।
दरसल इन दिनों वर्क फ्रॉम होम के चक्कर में जालसाजों ने गूगल मैप्स रिव्यू का एक स्कैम इन दोनों बड़े जोरो चल रहा है। इसी स्कैम में फ़साते हुए संदीप कुमार को 20.5 को लाख रुपए का नुकसान हुआ है। संदीप के पास वर्क फ्रॉम होम जॉब को लेकर एक मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि अगर आप घर से काम करके मोटा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको बस गूगल मैप्स पर होटल के रिव्यू देने होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक संदीप को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें उन्हें Work From Home को लेकर कहा गया था। व्हाट्सएप पर आए मैसेज का रिप्लाई करने के बाद संदीप कुमार को, टेलीग्राम ग्रुप का एक लिंक मिला। जिसमें पहले से ही 100 मेंबर्स थे। ग्रुप ज्वाइन करने के बाद, शुरुआत में संदीप को गूगल मैप पर होटल रिव्यू करने के बदले पैसे भी मिले। लेकिन बाद में उनसे कहा गया कि अधिक कमाई के लिए उन्हें निवेश करना पड़ेगा। संदीप ने शुरुआत में ₹50000 का निवेश कर दिया और जब पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने की कोशिश की, तो पैसे नहीं निकाल पाए। संदीप ने कहा कि टैक्स के तौर पर उन्हें 5 लाख रुपए जमा करने होंगे। इसी तरह कई बार संदीप ने कुल 20,54,464 रुपए कर दिए।
संदीप ने पुलिस को बताया कि ठगो ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। ठगो ने कहा कि उनके पास संदीप के घर से लेकर आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत सारी जानकारी है। संदीप को टेलीग्राम, फोन कॉल और व्हाट्सएप पर लगातार धमकियां मिल रही है।
आपको बता दे कि यह स्कैम इन दोनों काफी जोरो से चल रहा है। इस स्कैम में यूजर्स को घर से काम करने का लालच दिया जाता है। जिसमें यह बताया जाता है कि आपको सिर्फ गूगल पर रिव्यू लिखने के काफी अच्छे पैसे मिल सकते हैं। शुरू में तो यह जालसाज आपको पैसे देते हैं, लेकिन धीरे-धीरे यह निवेश का हवाला देखकर आपसे कई बार पैसे निकलवा लेते हैं। जब आप अपने काम के पैसे निकालने की कोशिश करते हैं तो आपका पैसा नहीं निकलता है। इसके बाद यूजर को समझ में आ जाता है कि उसके साथ धोखा हुआ है। अगर आपके पास भी कोई वर्क फ्रॉम होम से जुड़ी कोई भी मैसेज या लिंक आता है, तो कृपया कर इस पर क्लिक न करें और तथा ऐसे लोगों से ना जुड़े।
I got what you mean , regards for posting.Woh I am happy to find this website through google. “I was walking down the street wearing glasses when the prescription ran out.” by Steven Wright.