Air India News In Hindi : दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट के साथ शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट पर विमान एक टग ट्रैक्टर से जाकर टकरा गई। यह घटना गुरुवार को घटित हुई है। जिस वक्त विमान में 180 यात्री मौजूद थे। एयरपोर्ट के अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि “विमान में 180 यात्री मौजूद थे। विमान की नाक और लैंडिंग गियर के पास एक टायर दुर्घटना क्षतिग्रस्त हो गया। इस टक्कर के बाद बचालक दल के सभी सदस्य और यात्री सुरक्षित हैं। “
आपको बता दे की टक्कर के दौरान ज्यादा कुछ नुकसान होने की खबर बाहर नहीं आ रही है। अथॉरिटी का कहना है कि एक टायर के क्षतिग्रस्त होने की वजह से लैंडिंग गियर के और नाक के पास थोड़े बहुत दिक्कतें आई थी। लेकिन वह बाद में सही हो गई। घटना के दौरान प्लेन में 180 यात्री मौजूद थे। हालांकि किसी को हताहत की कोई भी खबर नहीं आ रही है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
इस घटना के बाद यात्रियों का कहना है कि जब यह छतिग्रस्त हुआ तो एक बार को हलचल मच गई थी। लेकिन फ्लाइट के क्रू ने इस स्थिति को आसानी से हैंडल कर लिया और किसी भी तरीके की हलचल नहीं होने दी। अधिकारियों को कहना है की सारी चीज नॉर्मल हो गई है और फ्लाइट अपने तय समय पर वापस उड़ान भर चुकी है।