RBI News In Hindi : भारत के इस डिजिटल की दुनिया में कुछ भी वायरल होना मुमकिन है। इस डिजिटल दुनिया में आज भी लोग लिखे हुए को सत्य मानते हैं। जबकि इंटरनेट की दुनिया में प्रत्येक लिखी हुई चीज़ सत्य नहीं होती है। सुपरफास्ट इंटरनेट की दुनिया में कोई भी चीज वायरल होने में समय नहीं लगता है।
रिपोर्ट के अनुसार एक पेपर कटिंग इन दोनों काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया गया कि यादि लोकसभा चुनाव में आप वोट नहीं डालते हैं, तो आपके अकाउंट से ₹350 काट लिए जाएंगे। इसके अलावा एक और चीज वायरल हो रही है जिसमें यह कहा गया कि अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं होते हैं, तो आपके मोबाइल रिचार्ज से पैसे काट लिए जाएंगे। हालांकि यह सारे दावे फर्जी एवं झूठ निकले हैं।
खबरों के मुताबिक एक और चीज वायरल हो रही जिसमें या कहा जा रहा है। कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने देश के सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वह अपने पासबुक के आखिरी पढ़ने पर गीता सार प्रिंट किया जाए। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है आईए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक #फर्जी खबर में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को पासबुक के आखिरी पन्ने पर गीता का सार प्रिंट कराने का निर्देश दिया है #PIBFactCheck
✅@RBI ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है
✅ संदिग्ध खबरों को आगे फॉरवर्ड न करें! pic.twitter.com/9phmAUe56T
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 12, 2024
पीआईबी फैक्ट चेक के रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर एक अखबार की कटिंग काफी ज्यादा वायरल हो रही है। कटिंग में लिखा हुआ है कि “आर.बी.आई. का सभी बैंकों को निर्देश ! पासबुक के आखिरी पन्ने पर प्रिंट करवाएं गीता-सार। तुम क्या ले के आए थे, क्या ले के जाओगे। क्यों रोते हो, तुम्हारा क्या था जो खो गया। जो लिया यहीं से लिया, जो दिया यहीं दिया। जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का था। परसों किसी और का हो जाएगा।”
क्या है पूरी सच्चाई
रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दे की दवा पूरी तरीके से फर्जी है। आरबीआई ने ऐसा कोई भी निर्देश जारी नहीं किया बैंकों के लिए प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने इस मैसेज को फर्जी बताया है। इस संबंध में ट्विटर पर पोस्ट भी किया। यदि आपके पास या मैसेज पहुंचता है। तो आगे किसी को फॉरवर्ड ना करें और लोगों तक सच्चाई बताएं।
Hi, its fastidious piece of writing about media print,
we all understand media is a enormous source of data.!
Hi! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords but I’m not
seeing very good gains. If you know of any please share.
Kudos! You can read similar blog here: Eco product
This small city-nation has more to offer than most countries that stretch across several time zones.