खेल-खिलाड़ी

मानसिक थकान की छुट्टी से वापस आए ईशान को कमरे में दिखा भूत

पिछले काफी दिनों से ईशान किशन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे थे. उन्होंने अपनी आखिर श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के ठीक बाद खेली थी. जिसके बाद से वे मानसिक थकान का हवाला देकर क्रिकेट से दूर चल रहे थे. लेकिन अब ईशान मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 में खेलते नजर आएंगे। इन दिनों ईशान मुंबई इंडियंस के अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ जमकर अभ्यास कर रहे हैं लेकिन कल उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वे बेहद डर गए और डर के मारे तुरंत अपने कमरे से भाग गए.

दरअसल मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो जारी किया जिसमे ईशान किशन अपने कमरे में जाते हुए दिखते हैं. उनके कमरे के दरवाजे पर एक पर्ची लगी होती है जिसमे लिखा होता है “डरना मना है”. ईशान उस पर्ची को मजाक में इग्नोर कर देते हैं और अपने रूम में चले जाते हैं. ईशान कमरे में जाकर एक शीशे के सामने खड़े होकर पानी की बोतल से खेलने लगते हैं और शीशे में खुद को देखकर मस्ती करते हैं कि तभी अचानक कमरे की लाइट्स बदलती है और ईशान के सामने शीशे में ईशान की परछाईं ईशान की तरफ देख कर हंस रही होती है जबकि ईशान चुपचाप खड़े होते हैं. यह देखकर ईशान बेहद बुरी तरह डर जाते हैं और तुरंत कमरे से उलटे पाँव भाग जाते हैं.

Related Articles

16 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button