लखनऊ अयोध्या हाईवे पर आज सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। बाइक सवार की पहचान सफदरगंज थाना क्षेत्र के गोडारी गांव निवासी मनोज (30) के रूप में की गई है। वहीँ, पिकअप चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सफदरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब तीन बजे हाईवे पर प्यारेपुर सरैया गांव के पास अयोध्या की ओर जा रही पिकअप ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराई। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार और पिकअप चालक दोनों की मौत हो गई है। सफदरगंज के एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है साथ ही पिकअप चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है।