उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

गुंडे माफियाओं को CM योगी की चेतावनी, कहा- अगर किसी को करना है यमराज के दर्शन तो किसी बेटी को छेड़ने की करें हिम्मत

  • 1 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में पहुंचे 1500 करोड़

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सभी योग्य महिलाओं को नि:शुल्क गैस सिलेंडर रीफिल का तोहफा दिया। उन्होंने रीफिल की राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर की। मंच पर बुलाकर सीएम ने दस महिलाओं को यह राशि सौंपी। इसके साथ ही योजना की कुल 1 करोड़ 86 लाख लाभार्थी महिलाओं के खातों में 1500 करोड़ रुपये की सब्सिडी हस्तांतरित की।

MUSKAN DIXIT (82)

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि साल 2014 से पहले गरीब घरों की महिलाएं, लकड़ियां खाना बनाने के लिए कोयले का इस्तेमाल करती थीं, जिससे उनका स्वास्थ्य गंभीर रूप से प्रभावित होता था। उन्हें लगातार चिकित्सा की जरूरत पड़ती रहती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई मुफ्त गैस कनेक्शन योजना आने से महिलाओं की दिनचर्या सरल और सुखद हो गई है।

MUSKAN DIXIT (78)

मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2017 से पहले राज्य में सैफई खानदान का ही बोलबाला हुआ करता था, लेकिन अब हम पूरे प्रदेश को अपना एक परिवार मानते हैं। सपा शासन में दंगे फैलाने वालों के आगे झुकती थी, अपराधियों का साथ देती थी, लेकिन हमारी सरकार ने फैसला किया है कि अब किसी बहन-बेटी से छेड़खानी करने की कोशिश भी की गई तो चौराहे पर ही  उसे यमराज का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी को यमराज से मुलाकात चाहते हो तो किसी लड़की से बदतमीजी करें, लेकिन अगले ही मोड़ पर ही उसे यमराज मिल जाएंगे। हमने प्रतिबद्धता जताई है कि हर बेटी को पूर्ण सुरक्षा मिलेगी, हर व्यापारी को संरक्षण दिया जाएगा, हर गरीब और दलित के साथ सरकार मजबूती से खड़ी रहेगी। अगर कोई उत्सवों में खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसे तुरंत जेल भेज दिया जाएगा। यही वजह है कि अब सभी लोग पर्व बिना किसी भय के धूमधाम से मनाए जा रहे हैं।

MUSKAN DIXIT (79)

सीएम योगी की दिवाली पर स्वदेशी अपनाने की सलाह

सीएम योगी ने कहा कि दीपावली नजदीक आ रही है, इसलिए स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। दीपक जलाएं तो स्थानीय कुम्हार द्वारा निर्मित ही चुनें। मूर्तियां भी देशी कारीगरों की बनवाई हुई इस्तेमाल करें। इस पर्व पर किसी जरूरतमंद की सहायता अवश्य करें।

MUSKAN DIXIT (76)

गौरतलब है कि उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में हुई, जिसने ग्रामीण क्षेत्रों की रसोइयों को धुएं से मुक्ति दिलाई और महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यूपी में अब तक 1.86 करोड़ परिवारों को यह कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। राज्य सरकार ने लाभार्थियों को सालाना दो मुफ्त रीफिल देने का ऐलान किया है, जो 2025-26 वित्तीय वर्ष में दो हिस्सों में बांटा जाएगा। पहला हिस्सा अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक और दूसरा जनवरी से मार्च 2026 तक। इसके लिए 1500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। शुरुआती चरण में आधार सत्यापित महिलाओं को यह सुविधा मिल रही है।

MUSKAN DIXIT (80)

योगी सरकार ने महिलाओं की सबसे अधिक फिक्र की है

कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि केंद्र में मोदी जी के आने के बाद से जनसाधारण के जीवन को बेहतर बनाने के प्रयास तेज हुए हैं। इसी क्रम में सीएम योगी भी निरंतर प्रयत्नशील हैं। राज्य में कन्या सुमंगला योजना से 26 लाख 24 हजार से अधिक लोगों को फायदा पहुंचा है। सामूहिक विवाह योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों की शादियां कराई गई हैं। वित्त मंत्री ने महिला सशक्तीकरण से जुड़ी अन्य स्कीमों का जिक्र किया और कहा कि योगी प्रशासन ने प्रदेश की आधी आबादी की सबसे ज्यादा परवाह की है। उन्होंने नारा दिया कि मुद्दई कभी बाल बांका नहीं कर पाएगा, मोदी-योगी का नाम भारत में सदियों तक गूंजता रहेगा।

Related Articles

52 Comments

  1. naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button