देशबड़ी खबर

IPS पूरन कुमार आत्महत्या केस में बड़ा खुलासा, सुसाइड नोट में इन 10 अफसरों के नाम

हरियाणा के सीनियर पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार द्वारा चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इस बीच पूरन कुमार द्वारा लिखे 8 पन्नों का सुसाइड नोट सामने आया है। IPS अधिकारी का सुसाइड नोट सामने आने के बाद कई राज खुले हैं। इसमें उन्होंने खुदकुशी के लिए DGP, ADGP और SP रैंक के 10 अफसरों को जिम्मेदार ठहराया हैं।

सुसाइड नोट में किन अफसरों के नाम?

सुसाइड नोट में पूरन कुमार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर और पूर्व डीजीपी मनोज यादव पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही IPS पूरन के सुसाइड नोट में आईपीएस संदीप खिरवार कला रामचंद्रन, अमिताभ ढिल्लों पर भी प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए हैं। इसमें आईपीएस संजय कुमार और पंकज नैन का भी सुसाइड नोट में जिक्र किया गया है। पूर्व डीजीपी पीके अग्रवाल और आईपीएस शिबास कविराज के साथ फॉर्मर चीफ सेक्रेटरी रहे टीवीएसएन प्रसाद को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

‘मानसिक प्रताड़ना’ का जिक्र

पूरन कुमार ने आठ पन्नों के टाइप और हस्ताक्षर वाले अपने ‘सुसाइड नोट’ में अपने करियर के दौरान आई कई समस्याओं का जिक्र किया है। कई कारणों ने उन्हें यह आत्मघाती कदम उठाने के लिए प्रेरित किया होगा। आईपीएस अधिकारी ने बताया कि कुछ अधिकारियों द्वारा उन्हें ‘मानसिक प्रताड़ना’ दी गई।

IAS अधिकारी हैं पत्नी

वहीं, आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार बुधवार को जापान से यहां लौट आईं। अमनीत आईएएस अधिकारी हैं और हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव पद पर कार्यरत हैं। अमनीत पी.कुमार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान गई थीं।

किस बैच के अधिकारी थे पूरन कुमार?

52 वर्षीय वाई. पूरन कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और वह मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास में मृत पाए गए।  उनका शव सेक्टर 11 स्थित घर के बेसमेंट स्थित एक कमरे में मिला और उन्हें गोली लगी हुई थी। घटनास्थल से एक वसीयत और 8 पन्नों का नोट भी मिला है जिसे जब्त कर लिया गया।

पूरन कुमार को हाल ही में रोहतक के सुनारिया में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (PTC) के महानिरीक्षक के रूप में तैनात किया गया था। पूरन कुमार इससे पहले रोहतक रेंज के आईजी पद पर तैनात थे और हाल ही में उनका तबादला सुनारिया में हुआ था। अंबाला, रोहतक और कुरुक्षेत्र सहित हरियाणा के कई जिलों में सेवा दे चुके आईपीएस अधिकारी पूरन ने इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया था और वह मई 2033 में रिटायर्ड होने वाले थे।

हेड कांस्टेबल ने पूरन कुमार के नाम पर मांगी थी रिश्वत?

इस बीच, रोहतक में एक शराब ठेकेदार ने एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ उससे रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। हेड कांस्टेबल सुशील कुमार को रोहतक पुलिस ने सोमवार को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। शराब ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि हेड कांस्टेबल ने पूरन कुमार के नाम पर ढाई लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button