
बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के साथ आपूर्ति निरीक्षक, एडीओ पंचायत और कोटेदार भी फील्ड में जाकर गणना प्रपत्र कलेक्शन में सहयोग करेंगे। जिलाधिकारी विशाख जी ने सोमवार को विधानसभा-170 सरोजनीनगर के राजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय एवं आशियाना स्थित कैरियर कॉन्वेंट स्कूल के विभिन्न बूथों के औचक निरीक्षण में ईआरओ को इस सम्बंध में निर्देशित किया।
उन्होंने गणना प्रपत्रों का कलेक्शन और फीडिंग की जानकारी ली और बीएलओ से कहा कि एसआईआर फार्म भरने में मतदाताओं को आने वाली किसी भी शंका का तत्काल समाधान करें। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपने गणना प्रपत्र जल्द से जल्द भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करने की अपील की।
बीएलओ के सहयोग के लिए 67 सेक्टर ऑफिसर तैनात
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने सोमवार को बैठक की। जिसमें बीएलओ के कार्यों में तेजी लाने और सहयोग के लिए 67 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए हैं।
सेक्टर ऑफिसर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के आदेश व निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि 2- 3 सुपरवाइजर पर एक सेक्टर ऑफिसर की तैनाती की गई है। सेक्टर ऑफिसर गणना प्रपत्रों के कलेक्शन और डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया की निगरानी करते हुए बीएलओ के कार्यों में तेजी लाएंगे।




