इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में आये दिन कोई न कोई Scam आपको देखने या सुनाने को मिलता है। इस ऑनलाइन की दुनिया में Cyber Fraud आये दिन होते रहते है। इस फ्रॉड में आपके अकाउंट में सेंध मर कर आपके पैसे गायब कर देते है। लेकिन इस बार ऑनलाइन ठगी करने वालो ने Swiggy और Zomato के अकाउंट में सेंध मरी और महिला के अकाउंट से एक लाख तक के आर्डर कर डाले।
कैसे हुआ Swiggy और Zomato का अकाउंट हैक
पुलिस को दिए बयान के मुताबिक महिला के पास IVR से एक कॉल आयी, जिसमे व्यक्ति ने अपने आप को फ़ूड डिलीवरी एप का एजेंट बता कर, महिला से उसका यूजर और पासवर्ड मांग कर दूसरे फ़ोन में लॉगिन कर, उससे लाखो रुपये का आर्डर कर दिया। महिला ने ये भी बताया की अकाउंट में Lazy Pay का अकाउंट उसमे लिंक था। अनिकेत कालरा और हिमांशु कुमार जो की फ्रॉड के मुख्या आरोपी है, उन्होंने महिला से ये कह कर यूजर ईद माँगा की आपका अकाउंट हैक हो गया है, और हम आपको इसको पुनः प्राप्त करने में पकी मदत करेंगे, IVR से कॉल आने की वजह से महिला ने उसे सच मन लिया।
कैसे बचे ऐसे Cyber Fraud से ?
अनिकेत कालरा और हिमांशु कुमार मुख्या आरोपियों ने ये भी बताया की पहले वो Swiggy और Zomato में काम कर चुके है। महिला को जैसे ही शक हुआ की उसके डिलीवरी ऍप अकाउंट से आर्डर हो रहे है बिना उसके अनुमति के , तो तुरंत इसकी कम्प्लेन साइबर सेल को कर दी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर मुख्या आरोपी अनिकेत कालरा और हिमांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया। ऐसे कॉल आपके पास भी आ सकते है , कृपया कर किसी भी व्यक्ति या एजेंट से अपनी निजी जानकारी न साझा करे और सतर्क रहे।
Tamoxifen metabolism mostly occurs via two pathways, 4 hydroxylation and N demethylation, both of which result in the very potent secondary metabolite, endoxifen Figure 1 [url=https://fastpriligy.top/]how can i buy priligy in usa[/url] H PCR for deleted del vs