Google Update : गूगल अपने यूजर्स के लिए आए दिन अपडेट करता ही रहता है। गूगल फाइंड माय डिवाइस ऐप में कमाल का फीचर आने वाला है। आपने सही सुना इस ऐप की मदद से लोग अपना गुम हुआ और चोरी हुआ फोन आसानी से खोज सकते हैं। इस ऐप में अपने आप प्राइवेसी फीचर आने वाला है। आने वाले नए अपडेट में यूजर्स को काफी बड़ा फायदा होगा। आईए जानते इस अपडेट से आपको क्या फायदा होगा और क्या है पूरी डिटेल।
रिपोर्ट में बताया गया गूगल फाइंड माय डिवाइस अनलॉकिंग फंक्शन फीचर दिया जाएगा। अगर आप नहीं चाहते तो आपको बता दे अभी तक इस ऐप को खोलने के लिए गूगल अकाउंट पासवर्ड दर्ज करना होता है। ऐसे में रिपोर्ट की माने तो दावा किया जा रहा है कि गूगल फाइंड माय डिवाइस में बायोमेट्रिक लोगों फ्यूचर की टेस्टिंग कर रहा है।
फिंगरप्रिंट और चेहरे से पहचान का पिक्चर लगाएगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। गूगल के नए अपडेट आने से एंड्रॉयड चोरी हो जाने पर बायोमेट्रिक लॉगिन कर पाएंगे। ऐसे में नए अपडेट में यूजर्स बायोमेट्रिक लॉगिन कर पाएंगे। ऐसे में नए अपडेट से यूजर को ऐप्स में एक्सेस लेने में आसानी होगी। इसके साथ ही फोन को खोजने में काफी आसानी होगी।
इसके अलावा रिपोर्ट में अभी दावा किया गया है कि गूगल फाइंड माय डिवाइस ऐप में रिमोट लोगों फीचर भी आएगा। नए फीचर की सहायता से यूजर आसानी से सिर्फ नंबर की मदद से फोन को सुरक्षित कर पाएंगे। इस फीचर को लेकर बताया गया कि यह फीचर साल के अंत तक उपलब्ध हो जाएगा।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.