Whatsapp Update : कई बार क्या होता है कि व्हाट्सएप पर कई सारे मैसेज एक साथ आने की वजह से, उस मैसेज को ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो जाता है जिससे हम रेगुलरली बात करते हैं। ऐसे में हम जिसे सामान्य तौर पर बातें करते हैं उसके लिए हम टैग का इस्तेमाल करते हैं। जो की एक तरीके से बहुत ज्यादा बेहतर तरीका नहीं है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप में अपना एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर्स की मदद से आप अपने फेवरेट चैट में फिल्टर लगा सकते हैं।
आपको बता दे की यह फीचर आपको एंड्रॉयड वर्जन में देखने को मिलेगा। इस फिल्टर के बाद यूजर को फेवरेट चैट का एक्सेस करना आसान होगा। व्हाट्सएप में इस फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है।
Wabetainfo के मुताबिक व्हाट्सएप के इस फीचर की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.1 2.7 पर हो रही है। नए वर्जन में फेवरेट चैट के लिए एक नया फिल्टर मिलेगा। इस फिल्टर में आप उनपे भी फ़िल्टर पर लगा सकते हैं जिनसे आप ज्यादा बातें करते हैं।जिसे हम रेगुलर बातें करते कई बार हम उसके लिए पिन फीचर का भी इस्तेमाल करते। लेकिन अभी आज सारा काम सिर्फ एक फ़िल्टर से हो जाएगा। जिसे आप अप्लाई करके आसानी से अपने चैट को ढूंढ सकते हैं।
फिल्टर आप सारे चैट पर लगा सकते हैं। Wabetainfo का एक स्क्रीनशॉट भी सामने है जिसमें 4 फिल्टर दिख रहा है। पहले जो ऑन रेड और ग्रुप फिल्टर थे। लेकिन अब नए फिल्टर के तौर पर ‘फेवरेट’ भी जुड़ गया है। आप जिससे आप अधिक बातें करते हैं उसे फेवरेट में ऐड कर सकते हैं।