अन्य खबरें

Google: मंदी से जूझ रही गूगल कंपनी, निकला कई कर्मचारियों को

Google : बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियां इन दोनों मंदी से जूझ रही है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों ने अपने कर्मचारियों ले ऑफ देना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने अपने कई सारे कर्मचारी की छटनी शुरू कर दी है। अभी पिछले कुछ महीने पहले ही गूगल ने कई सारे कर्मचारियों को ले ऑफ दे दिया था। इन दोनों ले ऑफ यह पता चलता है, कि गूगल अपने कई सारे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दे रहा है। और यह काफी बड़े स्तर पर कर रहा है।

गूगल ने अपने रिपोर्ट में कहा है, कि यह छटनी सिर्फ कॉस्ट कटिंग करने के लिए की जा रही है। इससे प्रभावित हो चुके कर्मचारी किसी अन्य आवेदन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं गूगल के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह चटनी पूरे गूगल कंपनी से नहीं हो रही है रिपोर्ट में गूगल ने चटनी किए गए कर्मचारियों एवं उनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दिए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जो भी कर्मचारी इस चीज से प्रभावित है उनको गूगल कुछ देशों में भेजेगा जैसे कि भारत शिकागो अलता इत्यादि जैसे शहरों में जहां पर गूगल निवेश कर रहा है। आपको बता दें की बड़ी-बड़ी टेक कंपनी पिछले साल कई कर्मचारियों को ले ऑफ कर दिया था। सोर्सेज की माने तो पिछले साल करीब 2 से 3 लाख लोगों की नौकरियां चली गई थी। और यह आंकड़े सिर्फ एक कंपनी के नहीं, बड़ी-बड़ी टेक कंपनी के हैं।

अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस छटनी को लेकर कर्मचारियों को पहले ही आगाह कर दिया है। आपको बता दें की बड़ी-बड़ी टेक कंपनी ने पहली बार छटनी नहीं की है। इससे पहले 2023-2024 में भी कई बड़ी कंपनियों ने छटनी की थी। जिससे कई लोगों की नौकरियां चली गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जाता है, की बड़ी-बड़ी अटैक कंपनी से अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ रुख कर रही है। जिस वजह से वह अपनी कॉस्ट कटिंग करके सारी चीजों को ऑटोमेट करना चाहते हैं।

अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाला समय में नौकरियां रहेगी या नहीं रहेगी। क्योंकि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है। बड़ी-बड़ी कंपनी ने अपना खुद का AI करके यह बता दिया है कि अब हम आर्टिफिशियल की तरफ रुख कर रहे हैं। उसका कहना है कि इससे हमारे एफिशिएंसी बढ़ेगी और ज्यादा अच्छे तरीके से हम काम कर सकेंगे हो सकता है, कि यह चटनी इसी वजह से हो रही हो ऐसा कहा जा सकता है।

अगर ऐसे ही बड़ी-बड़ी टेक कंपनी अपने कर्मचारियों को निकालती रहेगी। तो आने वाले समय में हमें सिर्फ और सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दिखाई देगा। बाकी नौकरियां रहेंगे या नहीं रहेगी, यह कहाँ जा सकता ऐसा नहीं है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस खराब की जाए यह एक अच्छी चीज है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने के बाद कई सारी नई नौकरियों ईजाद हुआ है।

Related Articles

25 Comments

  1. You can protect yourself and your ancestors by being cautious when buying prescription online. Some pharmaceutics websites operate legally and provide convenience, privacy, sell for savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button