Whatsapp का इस्तेमाल आज दुनिया के हर कोने में होता है। इसके आसान Features होने की वजह से Users इसे बड़ी आसानी से Use कर पाते है। व्हाट्सप्प ने अपने यूजर के लिए कुछ नए फीचर्स लेके आया है , जिन्हे प्रयोग करने से काम करने में आसानी होगी। आइये जानते है वो कुछ खास फीचर्स है।
Bullet List Feature (बुलेट लिस्ट )
व्हाट्सप्प ने अपने Bullet List का Feature अपने यूजर के लिए लेके आ गया है। जिसमे यूजर किसी भी Conversation या Whatsapp Chat के दौरान, यूजर अगर किसी को Steps के रूप में कुछ भेजना है तो वो इस बुलेट पॉइंट फीचर्स की मदत से उसे बुलेट पॉइंट में कर सकता है। इस फीचर को का प्रयोग करने के लिए आपको अपने Text को Select करे, उसके बाद आपके Mobile Keyboard में आपको Bullet Point का ऑप्शन दिख जायेगा, आपको उसे Select कर Space प्रयोग कर Enter की मदत से जितने कहे उतने बुलेट पॉइंट्स बना सकते है।
Number List Features (नंबर लिस्ट)
अगर अपने बुलेट लिस्ट फीचर्स का प्रयोग किया है तो आपके लिए Number List Features का इस्तेमाल करना आसान होगा। इस व्हाट्सप्प फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपने Text को Select करना है, और Keyborad की मदत से एक या दो नंबर के अंक आपको लिख देना है, उसके बाद आपको Text के आगे Space देके Enter कर देना है, और आपका नंबर लिस्ट बनता कला जायेगा।
Block Quote Features (ब्लॉक कोट)
व्हाट्सप्प ने अपने यूजर के लिए एक सबसे दमदार Feature लेके आया है, जसिमे आप किसी भी Text को Highlight कर सकते है Whatsapp Chat भेजने के दौरान। इस फितूर का नाम है ब्लॉक कोट, जिसमे बस आपको जिस text को Highlight करना है उसके आगे आपको > ये सिंबल का प्रयोग करना है।
Inline Quote (इन लाइन कोट)
Inline Quote का इस्तेमाल यूजर तब कर सकते है जब यूजर को किसी लाइन को highlight करना होता है। इस Whatsapp Feature इस्तेमाल करने के लिए आपको बस उस लाइन के आगे ‘ ‘ इस सिंबल का इस्तेमाल करना है। आपको लिखे के शुरू में ‘ इस सिंबल और लाइन खत्म होने के बाद ‘ इस्तेमाल करना है।