Oneplus Store Closing in India : वनप्लस पर छाए काले बदल, इस तारीख से नहीं मिलेंगे वनप्लस के स्मार्टफोन भारत में अगर आप भारत में रहते हैं, तो अपने वनप्लस के स्मार्टफोंस का इस्तेमाल जरूर किया होगा ,और अगर आपके पास वनप्लस का स्मार्टफोन है , तो यह खबर खासकर आप लोगों के लिए है। वनप्लस अपने अच्छे फीचर्स और अपने अच्छे कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही यह प्रीमियम सेगमेंट में सबसे अच्छा मोबाइल माना जाता है। जो लोग एप्पल जैसे महंगे फोन को नहीं खरीदते हैं। वह वनप्लस के स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करते हैं। आपको बता दे की खबरों के मुताबिक 1 मई 2024 से वनप्लस के जितने भी स्टोर्स हैं वहां पर अब आपको ऑफलाइन वनप्लस मोबाइल या उससे जुड़े डिवाइस आपको खरीदने को नहीं मिलेंगे।
अगर आपने वनप्लस का कोई भी डिवाइस खरीदने का मन बनाया है। तो आप इसे 30 अप्रैल 2024 से पहले पहले खरीद सकते हैं। इसके अलावा 1 मई 2024 से वनप्लस की स्मार्टफोन एवं अन्य डिवाइसेज मिलन बंद हो जाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कहा गया है, कि वनप्लस के स्मार्टफोन ना मिलने का कारण ORA यानी की रिटेल स्टोर संघ की तरफ से निकाल कर आ रही है। ORA का कहना है कि वनप्लस के स्मार्टफोन में बहुत ही कम मार्जिन होने के कारण, उन्हें पिछले साल इस स्मार्टफोन को बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही चला रहा तो हमें वनप्लस के स्मार्टफोन एवं अन्य डिवाइसेज की बिक्री को बंद करना पड़ेगा। आपको बता दे ORA के अंदर करीब 4300 रिटेल्स आते हैं जिनका ORA प्रतिनिधित्व करता है। इसके अलावा ORA ने कहा कि उन दुकानों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा जो ORA के अंदर नहीं आते हैं।
राज्यों के स्टोर्स होंगे प्रभावित
वनप्लस दक्षिण भारत में कुल 23 रिटेल चेन के जरिए 4500 स्टोर्स में अपने प्रोडक्ट को सेल करती है। इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक महाराष्ट्र और गुजरात आते हैं। ORA के रिपोर्ट के मुताबिक इन स्टोर्स में हैंडसेट की बिक्री को बंद कर दिया जाएगा। आपको बता दे कि वनप्लस के स्मार्टफोन एवं अन्य डिवाइसेज आपको सिर्फ दक्षिण भारत के इन 23 रिटेल चेंज में नहीं देखने को मिलेगी। इसके अलावा आप वनप्लस के स्टोर्स एवं जो ORA संघ के अंदर नहीं आते हैं उन दुकानों पर आपको देखने को मिलेगी।
ORA संघ का कहना है कि हमने वनप्लस को या पत्र लिखकर बताया है, कि हमें यह दिक्कतें आ रही है स्मार्टफोन को बेचने में इसके साथ ही AIMRA यानी की ऑल इंडिया मोबाइल रिटेल एसोसिएशन ने भी वनप्लस को पत्र लिखा है और पत्र में कहा कि अगर जल्दी इस चीज का समाधान नहीं होगा तो पूरे भारत में डिवाइसेज की बिक्री बंद हो सकती है।