Cyber Fraud किसी भी रूप में हो सकती है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं। कि आए दिन साइबर ठगी से जुड़ी खबरें निकाल कर आती रहती हैं। Cyber Fraud करने के वैसे तो कई तरीके हैं। लेकिन आज तक कोई यह नहीं समझ पाया कि इन तरीकों को खत्म कैसे किया जाए। अगर एक तरीके से आदमी बचता है। साइबर सिक्योरिटी में तो दूसरा तरीका साइबर ठग वाले तैयार रखते हैं। इसी साइबर ठगी को रोकने के लिए सरकार अलग-अलग तरीके की अलर्ट जारी करती रहती है। अब सरकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी साइबर दोस्त ने लोगों को एक खास फाइल फॉर्मेट को लेकर आगाह किया है।
Digital vigilance is the new wisdom. Stay cautious, stay protected. #I4C #MHA #Cyberdost #Cybersecurity #CyberSafeIndia #CyberSafeTips #CyberSecurityAwareness #Stayalert #fraud #newsfeed pic.twitter.com/dGu6iMeCXx
— Cyber Dost (@Cyberdost) May 6, 2024
रिपोर्ट के मुताबिक सरकार साइबर सिक्योरिटी एजेंसी। साइबर सिक्योरिटी ने अपने ट्विटर यानी एक के हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा। कोई भी EXE एक्सटेंशन वाली फाइल आप या तो ईमेल या कहीं से डाउनलोड करते हैं। तो इस बात का ध्यान रखें कि वह जो भी फाइल है वह एक ट्रस्ट वर्दी सोर्स से आनी चाहिए। अगर आपने इस चीज का ध्यान नहीं रखा। तो आपकी संवेदनशील जानकारी हैकर को जा सकती है इसके साथ ही साइबर दोस्त ने यह भी कहा कि आप EXE फाइल किसी के भी द्वारा भेजी गई हो तो उसे ओपन ना करें।
रिपोर्ट के मुताबिक किया कहा गया है, कि देश में 30% आबादी जो है। प्रोफाइल अक्सर इंटरेस्टेड सोर्स से डाउनलोड कर लेती हैं। जिस वजह से हैकिंग के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। इस अलर्ट को जारी करने का मतलब सिर्फ यह है कि मीडिया फाइल के अंत में अगर EXE एक्सटेंशन लगा हुआ है। तो उसे डाउनलोड ना करें ना ही क्लिक करे। ओपन करें इस फाइल को ओपन करने के बाद आपका सिस्टम हैक हो सकता है। या फिर आपके सिस्टम में मालवेयर वाले सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो सकते हैं।
मालवेयर क्या होता है
मालवेयर एक तरीके का वायरस होता है। जो कि आपके सिस्टम में इंस्टॉल हो जाता है। आपकी बिना जानकारी के वह आपके संवेदनशील जानकारी जैसे डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड की जानकारी हैकर तक पहुंच जाता है। इसके साथ ही मालवेयर में कई तरीके के वायरस होते हैं। जैसे कि एडवेयर, स्पाइवेयर, वर्म, ट्रोजन इत्यादि शामिल है। इन सारे वायरस का काम यही होता है। कि आपकी बिना जानकारी के आपके संवेदनशील जानकारी को हैकर तक पहुंचा देते हैं बिना आपको पता लगे।
Поиск в гугле