अमेरिकी कॉमर्स विभाग ने Kaspersky पर बैन लगा दिय है। उनका कहना है कि यह एक रुसी कंपनी है और इस बैन के बाद Kaspersky Antivirus Software की अमेरिका में बिक्री पर भी प्रतिबंध लग गया है। यह पहला मौका जब अमेरिका में किसी कंपनी पर बैन लगाया गया है और उस पर कार्यवाही की गयी हो।
अमेरिकी कॉमर्स विभाग के सचिव जीना रायमोंडो ने एक बयान में कहा कि, “रूस ने बार-बार दिखाया है कि उनके पास संवेदनशील अमेरिकी जानकारी एकत्र करने और हथियार बनाने के लिए कास्परस्की लैब जैसी रूसी कंपनियों का शोषण करने की क्षमता और इरादा है।”
The US Commerce Department used a Trump-era authority to ban the sale of Kaspersky's antivirus tools to new customers, citing a threat to national security.
Kaspersky stated that it does not engage in activities that threaten US national security and will consider all legal… pic.twitter.com/pcwVmshpbE
— The Spot (@Spotnewsth) June 21, 2024
आपको बता दे की Kaspersky का हेड क्वार्टर मास्को में है और दुनिया के 31 देश में कंपनी के ऑफिस है। Kaspersky की यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से भी ज्यादा है और 200 देश में 270000 कॉर्पोरेट क्लाइंट्स हैं।
Kaspersky एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बाद कॉमर्स विभाग ने कंपनी से जुड़ी तीन संस्थाओं को भी राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनियों की सूची में जोड़ा है। विभाग ने यूजर से कहा है कि आप अपने सिस्टम से Kaspersky को इंस्टॉल कर दें और किसी नए एंटीवायरस खोज करें।