Bhavish Aggarwal OLA : ओला के फाउंडर भावेश अग्रवाल ने अपने ट्विटर यानी एक्स सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए यह कहा, कि यूपीआई ने पेमेंट सिस्टम को पूरी तरीके से बदल दिया और ONDC ई-कॉमर्स के लिए नए तरीके लेकर आ रहा है। लेकिन इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में सोशल मीडिया अभी भी चार दिवारी के बीच गिरा हुआ है। भावेश अग्रवाल ने पोस्ट में लिखे हुए कहा “यूपीआई ने पारंपरिक भुगतान नेटवर्क को बदल के रख दिया ओंड ने ई-कॉमर्स की नई-नई चीज लाकर रख दी ए आई और डिजिटल पब्लिक इंफ्रा के भविष्य में सोशल मीडिया अभी भी चार दिवारी को अंदर है”
UPI disrupted traditional payments networks
ONDC is opening up e-commerce walled gardens
Why would social media remain in walled gardens in the future of AI and Digital Public Infra🤔
— Bhavish Aggarwal (@bhash) May 9, 2024
इसके साथी भावेश अग्रवाल ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए यह भी लिखा कि यूपीआई के आने से पहले पेमेंट सिस्टम पूरी तरीके से अलग था। लेकिन यूपीआई के आने के बाद पेमेंट सिस्टम पूरी तरीके से चेंज हो चुका है। और ONDC के आने से ई-कॉमर्स की नई-नई चीज आने लग गई है। हालांकि भावेश अग्रवाल पूछते हैं कि AI में प्रगति और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर होने के बावजूद सोशल मीडिया अभी भी चार दिवारी के अंदर क्यों है।
भावेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर क्या कहा आई को लेकर
रिपोर्ट्स के मुताबिक भावेश अग्रवाल ने एक कन्वर्सेशन स्टार्ट किया था। अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर जहां पर वह बात करते हैं कि यूपीआई आने के बाद जैसे की ट्रेडिशनल पेमेंट सिस्टम पूरी तरीके से बदल गया। ONDC ने यह तक प्रॉमिस कर दिया को आने वाले टाइम में ई-कॉमर्स को और ज्यादा बड़े लेवल पर लेकर जाएंगे और व्यापारियों के लिए अनगिनत रास्ते खुलेंगे। लेकिन इन सब होने के बावजूद होने के पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होने के बावजूद भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अभी भी इस एक सिस्टम पर काम करेंगे जो वह पहले से ही काम करती थी।
भावेश अग्रवाल ने आगे रहते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सोशल मीडिया के लिए एक अवतार साबित हो सकता है। अल्गोरिथम की मदद से हम कंटेंट को और ज्यादा अच्छा और इंटरएक्टिव बना सकते हैं। यूजर्स की लिए लेकिन AI का उपयोग न करने की वजह से सोशल मीडिया में कम पारदर्शिता और अकाउंटेबिलिटी कम होने की वजह से यह एक परेशानी का सबक बन सकता है।
UPI disrupted traditional payments networks
ONDC is opening up e-commerce walled gardens
Why would social media remain in walled gardens in the future of AI and Digital Public Infra🤔
— Bhavish Aggarwal (@bhash) May 9, 2024