Who is Ghost Hacker: इस आधुनिक युग में Hackers नए नए तरीकों से लोगों को लूट रहा हैं। कभी लॉटरी के नाम पर, गिफ्ट के नाम पर, डिलीवरी बॉय के नाम पर, केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनका बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। लेकिन, हाल ही में भूतहा हैकर्स काफी ज्यादा चर्चा में आ रहे हैं जो मरे हुए लोगों के अकाउंट को टारगेट करते है।
हालांकि स्कैमर्स काफी सारे तरीकों से लोगों को टार्गेट कर रहे है, लेकिन यह ऑनलाइन ठगी करने का एक नया तरीका है। इसके लिए स्कैमर्स सोशल मिडिया पर नजर रखते हैं और जैसे ही किसी की मौत की खबर मिलती है वो एक्टिव हो जाते है और अपराध करने लगते हैं। तो चलिए, अब हम जानते है कि कैसे भूतहा स्कैमर्स लोगों को शिकार बनाता है? और हम कैसे इन स्कैमर्स से बच सकते है?
कौन है ये भूतहा हैकर्स (Ghost Hackers)
भूतहा हैकर्स सामान्य हैकर्स की तरह ही होते है, लेकिन भूतहा हैकर्स विशेषकर मर चुके लोगों को टार्गेट करते हैं। विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि Facebook, Instagram, X आदि पर भूतहा हैकर्स का बोलबाला है। ये हैकर्स लोगों के सोशल मिडिया अकाउंट पर नजर बनाए रखते हैं।
जैसे ही उन्हे किसी की मौत की खबर मिलती है, वो एक्टिव हो जाते हैं। फिर, उस मरे हुए व्यक्ति के अकाउंट को खंगालते हैं। ये उस व्यक्ति से जुड़ी सारी जानकारी लेते है और उसके बाद ये हैकर्स लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए जाल बनाते हैं।
लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए हैकर्स का सबसे बड़ा हथियार सोशल इंजीनियरिंग होती है। इसलिए हैकर्स सबसे पहले लोगों की जानकारी प्राप्त करते है। जानकारी मिलने के बाद ये इसी हथियार का इस्तेमाल करके लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं।
जिन लोगों के Social Media Account का कमजोर पासवर्ड होता है, ये Hackers आसानी से उस अकाउंट को हैक कर लेते है। उसके बाद वो उस अकाउंट के पासवर्ड को रिसेट कर लेते है। अकाउंट का एक्सेस मिलने के बाद हैकर्स अपराध को अंजाम देते है।
कैसे काम करते हैं भूतहा हैकर्स
अन्य स्कैमर्स की तरह ही Ghost Hackers का भी मकसद पैसे कमाना होता है। इसलिए वे किसी मरे हुए व्यक्ति के Social Media Account को हैक करते है और उसके बाद ये लोगों को चैट, कॉल और विडियो कॉल करते हैं।
फिर, लोगों को तरह तरह के लालच देकर उन्हे अपने जाल में फंसाते है। स्कैमर्स के जाल में फंसने के बाद वो उन लोगों से पैसे हड़प लेता है। काम पूरा होने के बाद हैकर्स को ट्रैक करना काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि ये हैकर्स मरे हुए लोगों के अकाउंट से फ्रॉड करते थे।
भूतहा हैकर्स से बचने का तरीका
भूतहा हैकर्स से बचने का एकमात्र तरीका यह है कि मरे हुए व्यक्ति के सोशल मिडिया अकाउंट का गलत हाथों में न लगे। इसलिए आप अपने परिवार के सदस्य या रिश्तेदार जिनकी मृत्यु हो चुकी है, के सोशल मिडिया अकाउंट को पूरी तरह से बंद कर दे। अगर आप उसका अकाउंट बंद नहीं करना चाहते है, तो आप स्वंय भी उस व्यक्ति के अकाउंट को हैंडल कर सकते है।
इसके लिए विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Instagram, X आदि ने पॉलिसी भी बनाई है। इसमें यह कहा गया है कि आप किसी मृत व्यक्ति के अकाउंट को मैनेज कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपको उस सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म के स्पोर्ट को ई-मेल करनी होगी।
इसके अलावा विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को यह तय करने की सुविधा देते हैं कि यूजर्स की मृत्यु के बाद उसका अकाउंट कौन मैनेज करेगा। इसके लिए आपको उस सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म की सेटिंग पर जाकर memorialization के ऑप्शन पर जाकर लीगेसी अकाउंट के ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
ऐसा करने से किसी भी मृत व्यक्ति का सोशल मिडिया अकाउंट किसी गलत व्यक्ति के हाथों में नहीं जाएगा और आप भूतहा हैकर्स से बच जाएंगे।
FAQs – Who is Ghost Hackers
प्रश्न 1. भूतहा हैकर्स कौन है?
उत्तर: भूतहा हैकर्स ऐसे हैकर्स होते है जो मरे हुए लोगों के सोशल मिडिया अकाउंट को हैक करते है और फिर उस अकाउंट की मदद से ऑनलाइन फ्रॉड करते है।
प्रश्न 2. भूतहा हैकर्स से कैसे बचे?
उत्तर: भूतहा हैकर्स से बचने के लिए अपने परिवार के सदस्य या रिश्तेदार जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके सोशल मिडिया अकाउंट को डिएक्टिवेट कर लें।
प्रश्न 3. ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर क्या करें?
उत्तर: ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत Online Fraud Complaint Portal पर शिकायत करें।
Conclusion – Who is Ghost Hackers
स्कैमर्स के पास लोगों को ठगने के लिए काफी सारे तरीके मौजुद है। इसलिए सतर्क रहे, किसी भी लालच में न आए और ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत उसकी कंप्लेट दर्ज करवाएं।
Teknolojik cihazlarla su kaçağı Üsküdar’da su kaçağı tespiti için aradığım en iyi firma. Kaliteli hizmet! https://bib.az/read-blog/71000
Several previous reviews have discussed the different epigenetics processes in detail and the relationship between epigenetic dysregulation and cancer or autoimmunity 21, 22, 23, 24, 25, 26 donde comprar priligy mexico progestogen is stromectol the same as ivermectin I believe that if we continue to act in such a coordinated way, it will not be necessary to use force and increase the number of people wounded and killed in the long suffering land of Syria, said Putin