उत्तर प्रदेश लोक इलेक्शन की तारीख घोषित कर दी गयी है। तारीख के अनुसार 19 अप्रैल से शुरू हो कर 1 जून को आखिरी फेस की वोटिंग होगी। इसके साथ ही देश भर में आदर्श आचार संहिता को लागु कर दिया गया है। लोक सभा चुनाव को पुरे साथ चरणों में ख़तम किया जायेगा। उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, साथ ही दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की 7 मई , चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पाँचवे चरण की वोटिंग 20 मई, छटवे चरण की वोटिंग 25 मई एवं सातवे चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। उत्तर प्रदेश में कुल 80 सीटों पर लोक सभा का चुनाव होना है, आइये जानते की 7 चरणों में कौनसे चरण में कितने सीटों पर होगा मतदान।
पहले चरण पर होने वाले सीटों पर मतदान
पहले चरण की मतदान में कुल आठ सीटों पर मतदान होंगे जिसमे अधिसूचना की तारीख 20 मार्च एवं नामांकन और नाम वापसी की तारीख 27 और 30 मार्च रखी गयी है। मतदान करने की तारीख 19 अप्रैल है। प्रथम चरण के मतदान सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में होगी।
दूसरे चरण पर होने वाले सीटों पर मतदान
दूसरे चरण की मतदान में कुल आठ सीटों पर मतदान होंगे जिसमे अधिसूचना की तारीख 28 मार्च एवं नामांकन और नाम वापसी की तारीख 4 और 8 अप्रैल रखी गयी है। मतदान करने की तारीख 26 अप्रैल है। दूसरे चरण के मतदान अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा में होगी।
तीसरे चरण पर होने वाले सीटों पर मतदान
तीसरे चरण की मतदान में कुल दस सीटों पर मतदान होंगे जिसमे अधिसूचना की तारीख 12 अप्रैल एवं नामांकन और नाम वापसी की तारीख 19 और 22 अप्रैल रखी गयी है। मतदान करने की तारीख 7 मई है। दूसरे चरण के मतदान संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली में होगी।
चौथे चरण पर होने वाले सीटों पर मतदान
चौथे चरण की मतदान में कुल 13 सीटों पर मतदान होंगे जिसमे अधिसूचना की तारीख 18 अप्रैल एवं नामांकन और नाम वापसी की तारीख 25 और 29 अप्रैल रखी गयी है। मतदान करने की तारीख 13 मई है। दूसरे चरण के मतदान शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच में होगी।
पाँचवे चरण पर होने वाले सीटों पर मतदान
पाँचवे चरण की मतदान में कुल 14 सीटों पर मतदान होंगे जिसमे अधिसूचना की तारीख 26 अप्रैल एवं नामांकन और नाम वापसी की तारीख 25 और 29 अप्रैल रखी गयी है। मतदान करने की तारीख 13 मई है। दूसरे चरण के मतदान शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच में होगी।
छठा चरण पर होने वाले सीटों पर मतदान
छठा चरण की मतदान में कुल 14 सीटों पर मतदान होंगे जिसमे अधिसूचना की तारीख 29 अप्रैल एवं नामांकन और नाम वापसी की तारीख 6 और 9 मई रखी गयी है। मतदान करने की तारीख 25 मई है। दूसरे चरण के मतदान सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही में होगी।
सातवे चरण पर होने वाले सीटों पर मतदान
सातवे चरण की मतदान में कुल 13 सीटों पर मतदान होंगे जिसमे अधिसूचना की तारीख 7 मई एवं नामांकन और नाम वापसी की तारीख 14 और 17 मई रखी गयी है। मतदान करने की तारीख 1 जून है। दूसरे चरण के मतदान महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज में होगी।
In contrast, reduced levels of p202 protein in T cells from male mice as compared with age matched female mice compare lane 1 with lane 2 were associated with increased levels of AR and reduced levels of ERО± protein priligy cvs Brown, Denise Wolf, Dante S
where can i get cytotec pill ItГў s just a part of being a rookie