देश में बढ़ती आबादी को लेकर लोगों को बड़ी चिंता हो रही है। बीच देश की आबादी को लेकर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्ययन के निष्कर्ष को लेकर केंद्रीय मंत्री व अमेठी भाजपा की सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए कहा कि यह इस बात का प्रमाण है हिंदू समाज को किस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है।
#WATCH अमेठी: आबादी को लेकर पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "कांग्रेस की यही परंपरा रही है…हिन्दू समाज की प्रताड़ना, हिन्दू समाज को वंचित रखना, हिन्दू समाज और सनातन का अपमान करना। ये आंकड़ा प्रतिबिंब है कि कांग्रेस के राज में किस… pic.twitter.com/2NR0LqG8o4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति नानी ने कहा “कांग्रेस की यही परंपरा रही है…हिन्दू समाज की प्रताड़ना, हिन्दू समाज को वंचित रखना, हिन्दू समाज और सनातन का अपमान करना। ये आंकड़ा प्रतिबिंब है कि कांग्रेस के राज में किस प्रकार हिन्दू समाज पर सामाजिक प्रहार हुए हैं। हमारे समाज को जाति के आधार पर बांटने की कवायत हुई है। ये उसी का साक्ष्य है।”
बता दे कि अध्ययन में पाया गया है कि 1950 से 2015 के बीच हिंदुओं की रिश्तेदारी 7.82 प्रतिशत गिरावट आई और मुसलमानों की हिस्सेदारी 43.15 प्रतिशत बड़ी है।