Lok Sabha Election 2024 के नतीजे आ चुके हैं 4 जून को भाजपा के नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया। इसके साथ ही मंत्रियों को उनके मंत्रालय भी सौंप दिए गए। इससे पहले 4 जून को आये चुनावी नतीजे में 240 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी। हालांकि भाजपा के पश्चिम बंगाल में काफी बड़ा झटका लगा। 2019 में भाजपा के पास पश्चिम बंगाल से 18 सीटे थी, जो की घाट का 2024 में 12 सीट हो गई है। बंगाल में भाजपा के प्रदर्शन तृणमूल कांग्रेस लगातार हमला करती रहती है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ‘चुनाव के नतीजे, भाजपा के अहंकार और अभियान को धूल चटा दिया।
टीएमसी नेता ने कहा कि 2024 में लोकसभा का चुनाव इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा। यह बातें उन्होंने शुक्रवार को रात को डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के से मिलने के बाद फेसबुक पर पोस्ट की। टीएमसी महासचिव ने डायमंड हार्बर के लोगों को उन्हें जनादेश देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बंगाल और देश ने 4 जून को एक नई सुबह देखी।
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने ‘भाजपा पर केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग करने न्यायपालिका को भ्रष्ट करने में, मीडिया पर पाबंदी लगाने और सत्ता पर काबिज रहने के लिए चुनाव आयोग का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव पश्चिम बंगाल के टीएमसी से 42 में से 29 सीटे जीती है पार्टी ने 2019 के चुनाव के तुलना में अपनी सीटों की संख्या में 7 सीटों का सुधार किया है।
It’s hard to find knowledgeable people on this topic, but you sound like you know what you’re talking about! Thanks
me encantei com este site. Pra saber mais detalhes acesse nosso site e descubra mais. Todas as informações contidas são conteúdos relevantes e exclusivas. Tudo que você precisa saber está ta lá.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.