Bihar Election 2024 : लोक सभा इलेक्शन के बस कुछ ही दिन बाकि है। इस बीच पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने अपना घोषण पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणपत्र में उन्होंने 24 वचन दिए है। तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता में कहा की मै हमेशा से मेहगाई, नौकरी को लेकर मुद्दा उठया है। लेकिन मुख्यमंत्री को बस अपने मन की बात सुननी है। उनको कोई फर्क नहीं पड़ता जान मुद्दों पर विचार करना। इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा की, भाजपा ने अपने वादे आज तक पुरे किये है क्या ? बस भाजपा एक काम करती है की इधर उधर के मुद्दे उठा कर, एहम मुद्दे से देते है।
रिपोर्ट्स की माने तो, तेजस्वी प्रेस वार्ता में कहा की, बिहार को लेकर भाजपा ने, जितने भी वादे किये है। क्या उन्हें आज तक पूरा किया गया है। इसके साथ ही भाजपा ने लाखो लोगो को रोजगार देने का वादा किया था। क्या उसे पूरा किया। तेजस्वी ने कहा की हमारी सरकार ये करने में सछम है। और हमें उम्मीद है की आप ईमानदारी का साथ देंगे।
करोडो को देंगे रोजगार
तेजस्वी यादव ने अपने 21 वचन में ये कहा है, अगर हमारी सरकार बनती है बिहार में. तो हम युवको एक करोड़ रोजगार वादा करते है। रिपोर्ट्स की माने तो पुरे देश में 30 लाख से ज्यादा पद खली पड़े है। जिनपे अभी तक कोई भर्ती नहीं हुई है। आगे कहते हुए कहा, हम ये 30 लाख रिक्त पड़ी पदों को भरने के साथ, अन्य पदों का सृजन करेंगे। जिससे पुरे देश में एक करोड़ से ज्यादा नौकरिया और रोजगार आएगा। हमारी पार्टी का एहम मुद्दा रोजगार है। जिसपे भाजपा का कोई ध्यान नहीं है।
500 रुपये में देंगे सिलिंडर
तेजस्वी यादव ने अपने वचन में ये भी कहा की जहा एक तरफ भाजपा मेह्गाई को बढ़ती जा रही है। मेह्गाई की वजह से सिलिंडर के डैम आसमान छू रहे है। जिससे आम आदमी के खर्चो पर काफी असर दाल रहा है। अगर इस बार के इलेक्शन में हमारी सर्कार बनती है, तो हम सिलिंडर को 500 रुपये तक कर देंगे।
और भी दिए वचन तेजस्वी यादव ने
तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता में कहा की, अगर इस बार हमारी सरकार बनेगी, तो कई चीज़ो की सौगात मिलेग बिहार को। हमारी सरकार में, हम सिलिंडर के दाम 500 रुपये तक करेंगे। इसके साथ ही बिहार के लोगो को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी। साथ ही बिहार को एक हज़ार करोड़ के सौगात दिए जायेंगे। इसके साथ पूरे पेन्सिओं को पुनः शुरू कर दिया जायेगा।
We stumbled over here from a different web address and thought I
might check things out. I like what I see so i am just following
you. Look forward to looking over your web page repeatedly.!
No funding support was received in this study [url=https://fastpriligy.top/]where can i buy priligy[/url]
There is definately a lot to know about this subject. I like all of the points you’ve made.
propecia cost walmart html gentle laxative bisacodyl usp 5mg Physical commodity operations are only really profitable ifan institution is large enough to dominate a particular marketand its regulatory environment