Lok Sabha Election 2024 : सोशल मीडिया आज हर एक वर्ग की जरुरत है। सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपनी बात कही से कही पंहुचा सकते है। आने वाले लोक सभा चुनाव से पहले भाजपा हो या कोई भी पार्टी को वो अपने विपछि डालो को पूरी तरह से ख़त्म करने में लगी रहती है। इसी के चलते भाजपा अपने सोशल मीडिया टीम के साथ मिल कर केजरीवाल बनाम केजरीवाल कैंपेन चला रही है।
सोशल मीडिया एप जैसे की फेसबुक , एक्स , इंस्टाग्राम के जरिये इस कम्पैन को बढ़ाया जा रहा है। इस कम्पैन में अरविन्द केजरीवाल की पुराणी वीडियो का इस्तेमाल कर आम आदमी पार्टी की को कटघरे में उतार रही है।
इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ बढ़ावा
भारत देश की 80 प्रतिसत आबादी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती है। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हर वर्ग और पढ़े लिखे लोग मौजूद है। इंस्टाग्राम पर मौजूद युथ है वो 18 से लेकर 35 साल तक है। इस आगे ग्रुप के लोगो को रैली और लोक सभा इलेक्शन के बारे में जनाने में कोई खास दिलस्पी नहीं होती है। इसी चीज़ को ध्यान में रख कर, उन्ही पोस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है जो की युथ को जोड़ सके। ज्यादा तर लोग इंस्टग्राम पर मीम देखना पसंद करते है तो मीम की मदद से विपछ को घेरा जा रहा है।
फेसबुक के माध्यम से रील को किया जा रहा प्रमोट
फेसबुक सबसे पुराण प्लेटफार्म है सोशल मीडिया के मामले में, खास कर अभी चल रहे ट्रेंड को देखते हुए, रील काफी जयदा लोकप्रिय हो रहा है। फेसबुक पर मुजूद वर्ग ये ध्यान नहीं देती की किस पार्टी का क्या विचार है। इसी चीज़ को देखते हुए विपछ की रील को प्रमोट कर, उन्हें कटघरे में उतरा जा रहा है। इसके साथ ही फेसबुक पर महिला वर्ग काफी सक्रिय है। इसी चीज़ का फायदा उठाते महिला योजना को प्रमोट किया जा रहा है।
एक्स प्लेटफार्म पर है पढ़े लिखे लोग
एक्स प्लेटफार्म जो की पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग अपनी बात और टिप्पड़िया करना पसंद करते है। इस प्लेटफार्म पर पढ़े लिखो की संख्या काफी ज्यादा है। इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए , बहुत दयँ से वीडियो बना कर सज़ाकिये जा रहे है। और वीडियो के माध्यम से बताया जा रहा है की कौनसी पार्टी सबसे बेहतर है।