दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिवेशन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं में जान फूंकी. साथ ही साथ इस आयोजन के लिए उन्होंने सभी को बधाई दी. BJP का कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घंटे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है, लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं.
पीएम ने कहा कि आज 18 फरवरी है और इस कालखंड में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचें हैं, वो देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं. अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है. हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है. उन्होंने आगे कहा कि शनिवार को राज्य संगठनों की रिपोर्ट से बेहद प्रभावित हुआ हूं. बीजेपी कार्यकर्ता सत्ता में रहने के बावजूद इतना काम करते हैं और ये काम भारत मां के लिए करते हैं.
पीएम मोदी आचार्य विद्यासागर महाराज को यादकर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि आचार्य 108 पूज्य विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि देता हूं. यह कहते ही भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में जो सफलता और गति पाई है वो अभूतपूर्व है. दुनिया इसको गाजे बाजे के साथ बोल रही है. अब देश विराट संकल्प और विराट सपने देश देखेगा. संकल्प है भारत को विकसित बनाना, जिसमें अगले पांच साल महत्वपूर्ण हैं.
उन्होंने कहा कि हमें सबका विश्वास हासिल करना है. जब सबका प्रयास होगा, तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी BJP को ही मिलेंगी. इन दो दिनों में जो चर्चा और विचार-विमर्श हुआ है, ये देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे संकल्प को दृढ़ करने वाली बातें हैं. पीएम ने कहा कि सारे लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बीजेपी सरकार की जोरदार वापसी जरूरी है. विपक्ष के नेता भी एनडीए 400 पार के नारे लगा रहे हैं. इसके लिए बीजेपी को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा.
उन्होंने कहा कि जो दस साल में किया वो एक पडाव है. अभी देश के लिए बहुत कुछ हासिल करने के सपने और निर्णय बाकी हैं, जिसको किसी ने नहीं पूछा हमने उसको पूछा है और पूजा है. मैं पहला पीएम हूं जिसने लालकिले से शौचालय की बात की, महिलाओं के लिए इस्तेमाल शब्दों पर बात की और विश्वकर्मा योजना चलाई है. अयोध्या में 5 सदियों का इंतजार खत्म किया गया, जम्मू-कश्मीर को आर्टिकल 370 से मुक्ति दिलाई, OROP दिया, लोकसभा/विधानसभा में महिला आरक्षण दिया.
पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठे वादा करने में विपक्ष का जवाब नहीं है. वे एक वादा करने में डरते है. विकसित भारत का वादा सिर्फ बीजेपी और एनडीए कर सकती है. तीसरे टर्म में भारत को तीसरी सबसे बड़ा आर्थिक ताकत बनाने का संकल्प लिया है, ये मोदी की गारंटी है.
F*ckin’ remarkable things here. I’m very glad to see your post. Thanks a lot and i am looking forward to contact you. Will you kindly drop me a mail?