Kangana Ranaut Slapped : कंगना रनौत के चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारने के बाद भाजपा नेता विजय सांपला ने कहा की “वह (CISF कांस्टेबल) ड्यूटी पर थी और वर्दी पहनी हुई थी। वर्दी किसी को प्रताड़ित करने या हाथापाई करने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए पहनी जाती है…उसे वर्दी का सम्मान करना चाहिए था। इसका समर्थन करने वाले पंजाब को फायदा नहीं पहुंचा रहे हैं बल्कि उसे नुकसान में डाल रहे हैं…”
#WATCH | On Kangana Ranaut-CISF constable incident, BJP leader Vijay Sampla says, "…She (CISF constable) was on duty & was wearing the uniform. The uniform is worn to protect not to torture or manhandle anyone…She should have respected the uniform. Those supporting this are… pic.twitter.com/OSl4GbSDFb
— ANI (@ANI) June 10, 2024
कांस्टेबल वाली घटना में एक नया मोड़ देखने को मिला है। कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल के मुताबिक कुलविंदर कौर ने कहा उसने जो भी किया उसका कोई अफसोस नहीं। कुलविंदर कौर ने कहा जब किसान आंदोलन चल रहा था, तो किसानों और धरने पर बैठी महिलाओं के खिलाफ Kangana Ranaut का बयान सामने आया था। जिसमें कंगना ने कहा कि ‘महिलाएं ₹100-100 रुपये लेकर धरने पर बैठी है।’ जिस पर इस बयान से क्रोधित होकर सीआईएफ के जवान कुलविंदर कौर ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर Kangana Ranaut को थप्पड़ (Slapped) मार दिया था।
इस घटना के बाद Kangana Ranaut ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि ‘वह पूरी तरीके से ठीक है इसके अलावा इस मामले पर कंगना ने कहा कि घटना के बाद मुझे बहुत सारे लोगों को फोन आ रहे हैं। लेकिन मैं इतना बताना चाहती हूं कि जब वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची, तो वहां पर चेकिंग के दौरान दूसरे केबिन पर बैठी महिला सीआईएसएफ कर्मी ने आकर उसे थप्पड़ मार दी और गालियां देने लगी। कंगना ने कहा कि जब मैं उनसे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रही है। तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती है। कंगना ने कहा कि पंजाब में जो उग्रवाद वह आतंक बढ़ रहा है। इसे कैसे हैंडल किया जाएगा यह एक बड़ा मुद्दा है।