सपा नेता आज़म खान समेत चार को डूंगरपुर मामले में रामपुर की अदालत ने दोषी करार कर दिया है मामले की सुनवाई 18 मार्च को होगी। रिपोर्ट्स की माने तो मामला 2019 से कोर्ट में दर्ज़ है, जहाँ पर डूंगरपुर में घुस कर मारपीट और लूटपाट करने की कोशिश में आज़म खान सहित अन्य चार जिसमे पूर्व पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान, रिटायर्ड क्षेत्राधिकरी आले हसन को दोषी करार देते हुए 18 मार्च को सजा सुनाई जाएगी।
सपा नेता आज़म खान के दोषी पाने की वजह से सपा को काफी बड़ा झटका लगा है। इसे सियासी गलियों में काफी हलचल देखने को मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आज़म खान को सजा होती है तो इससे सपा यानी समाजवादी पार्टी को काफी बढ़ा नुकसान हो सकता है। अभी फ़िलहाल कोई बात अखिलेश यादव की तरह से निकल के नहीं आ रही है।