उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले में थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा मुख्यालय के सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात शख्स द्वारा फोन करके सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात को सुरक्षा मुख्यालय पर एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी। कांस्टेबल ने जब फोन करने वाले युवक से उसका नाम पूछा तो उसने फोन काट दिया। जिसके बाद इस मामले में महानगर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही जिस नंबर से ये फोन कॉल आया उसकी सर्विलांस के आधार पर लोकेशन की जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मामले की जाँच के लिए चार टीमें लगी हैं, साथ ही ये भी जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी कौन था और उसने ये कॉल क्यों किया। आपको बतादें, यह पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके पहले भी उन्हें धमकी दी जा चुकी है।
It revealed strong positive IgG and IgM antibodies pastillas priligy en mexico
Use outside the ovary syndrome can i order cheap cytotec It is also used for ductal carcinoma and infertility treatment
Поиск в гугле