भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अखिलेश यादव द्वारा हिटलर कहने पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री प्रतिदिन देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने में लगे हुए हैं। हर देशवासी के उत्थान में जुटे हैं, इसीलिए देशवासी उन्हें भाई और बेटे के रूप में देखते हैं।
भाजपा को हराने का मुंगेरीलाल सपना देख रहे
अखिलेश यादव का बयान उनकी हताशा दिखती है। वो 2024 में भाजपा को हराने का मुंगेरीलाल जैसा सपना देख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने सपा को 2014, 2017, 2019 और 2022 में शर्मनाक हार दी है, यह सिलसिला 2024 ही नहीं आगे भी जारी रहने वाला है।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। लॉ एंड ऑर्डर पर दिए गए अखिलेश यादव के बयान पर भी तीखा जवाब दिया। कहा कि योगी जी के नेतृत्व की भाजपा सरकार में चारों ओर अमन और चैन है। अपराधियों को पिछली सरकारों की तरह वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाता।
5 percent in June priligy equivalent
buying cytotec tablets 23, 24 We imaged the palpebral conjunctival epithelium and substantia propria stroma, performing quantitation using ImageJ National Institutes of Health and incorporated measures to prevent overestimation of cell density
Ищите в гугле