अभी कुछ दिन पहले तक जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में सीटों के बटवारे को लेकर बात बनती नजर नहीं आ रही थी और यह खबर आ रही थी कि, आप कांग्रेस को दिल्ली में मात्र 1 सीट ही दे रही है जबकि पंजाब में एक भी नहीं. पंजाब में अकेले आम आदमी पार्टी पूरी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पंजाब वाली बात तो अभी भी पक्की है लेकिन दिल्ली में बात बदल चुकी है. मौजूदा सूत्रों के अनुसार आप और कांग्रेस में 4-3 पर बात फाइनल हो रही है.
पहले आप ने कांग्रेस को 7 में से 1 सीट देने का ऐलान किया था तो अब वहीं यह बात बदल चुकी है और अब खबरों के अनुसार आम आदमी पार्टी दिल्ली में 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 3 कांग्रेस के खाते में जाएँगी. फ़िलहाल कांग्रेस का मन 3 सीटों से भी नहीं भरा है. कांग्रेस आप से 4 सीटों की मांग रख रही है और शायद इसी के चलते अभी फाइनल ऐलान नहीं हो पा रहा है. 4-3 का फार्मूला कितना कारगर सिद्ध होगा यह तो वक्त ही बतायेगा क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की 7 की 7 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने विजय प्राप्त की थी. ऐसे में दिल्ली का यह गठबंधन बीजेपी को हरा पायेगा या नहीं इस पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है.आप की तरफ से अधिक सीट रखे जाने का एक तर्क यह दिया जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस दिल्ली से 1 भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही थी.
priligy at walgreens Poidvin A, Carel JC, Ecosse E, Levy D, Michon J, et al
how can i get cheap cytotec prices Jacobson TZ, Barlow DH, Koninckx PR, Olive D, Farquhar C 2002 Laparoscopic surgery for subfertility associated with endometriosis