उत्तर प्रदेश के बलिया में एक किन्नरों से बदसलूकी का मामला सामने आया है. यहां कुछ बदमाशों ने पहले तो तीन किन्नरों से मारपीट की. उनमें से एक को चप्पल चाटने के लिए मजबूर किया. तो वहीं, दो के बाल काट दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
मामला बहोरवा गांव का है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किन्नरों से बदसलूकी उस समय की गई जब वे लोग किसी कार्यक्रम में नाच-गाने के लिए पहुंचे थे. पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि बीबीपुर गांव की पूजा किन्नर की तहरीर पर पांच अन्य किन्नरों के खिलाफ बुधवार को भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है.
किन्नर पूजा द्वारा दी गई तहरीर
किन्नर पूजा द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि 10 मार्च को बहोरवा गांव में वह अपने साथियों के साथ नृत्य-गाने का कार्यक्रम कर रही थीं. इस बीच, एक गाड़ी में सवार होकर वहां पांच लोग पहुंचे. उन लोगों ने उनकी साथी नैना और पायल से मारपीट शुरू कर दी और जबरन वाहन में बैठाकर ले गए. इस दौरान उन्होंने एक किन्नर को चप्पल चाटने के लिए बाध्य किया. तो वहीं, दो किन्नरों के बाल काट दिए.
किसी ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने किन्नर पूजा की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने बताया कि मामला किन्नरों के दो समूह में क्षेत्राधिकार के विवाद को लेकर है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?
Collin dQlqHPCAeWLKEqQAQvh 5 20 2022 [url=https://fastpriligy.top/]walmart priligy[/url]
Additionally, dark skinned people are less adherent to routine sun protection, sunscreen use, and reapplication, although they are more affected by melasma than fair skinned individuals, thereby hindering the effectiveness of treatment 13 augmentin cat T Saarto C Blomqvist C Ehnholm MR Taskinen I Elomaa 1996 ArticleTitle Antiatherogenic effects of adjuvant antiestrogens a randomized trial comparing the effects of tamoxifen and toremifene on plasma lipid levels in postmenopausal women with node positive breast cancer J Clin Oncol 14 429 433 Occurrence Handle 8636753