Hisar News : हिसार के मटका चौक के पास बनी एक नर्सरी में आज सुबह जोरदार आसमानी बिजली गिरी। बिजली गिरने से वहां के लगे एक पेड़ में आग लग गई और वह जलने लगा। मौके पर मौजूद नर्सरी के कर्मचारियों ने आग को बुझाया। बिजली के गिरने से नर्सरी में काफी पौधों को नुकसान पहुंचा है। आज सुबह करीब 10:00 बजे अचानक जोर से धमाका हुआ जोर का धमाका सुनकर हैरान लोगों ने जब मालूम किया तो पता चला कि मटका चौक के पास बनी नर्सरी में बिजली गिरने से यह धमाका हुआ है। वही नर्सरी में बिजली गिरने से वहां लगे एक दो पेड़ों में आग लग गई। आग को देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों ने पानी डालकर आज को बुझाया।
सुबह से आज बादल छाए हुए हैं। सुबह 10:30 बजे बारिश शुरू हो गई थी जो करीब आधे घंटे तक चली है। बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है। वहीं 28 जून से प्रदेश में मानसून प्रदेश करेगा।
Wow! Thank you! I always wanted to write on my blog something like that. Can I take a portion of your post to my blog?