दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसेस के बाद अब हिंदी सिनेमा में कियारा आडवानी का दौर आने वाला है. पिछले कुछ सालों में कियारा आडवानी ने भूल भुलैया 2, जुग जुग जियो और सत्यप्रेम की कथा जैसी फिल्में की हैं. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. आने वाले दिनों में भी कियारा आडवानी के पास कई बड़ी फिल्में हैं. ये फिल्में बजट से लेकर स्टारकास्ट तक के मामले में उनकी पिछली फिल्मों से कहीं आगे है.
ऐसा कम ही होता है कि किसी कलाकार की शुरुआती चार फिल्मों में से तीन बुरी तरह से पिट जाए और फिर वो 10 साल में इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में जगह बना ले. पर कियारा के साथ ऐसा हुआ है. उनकी पहली फिल्म फगली 2014 में आई और फिल्म पिट गई थी. इसके बाद एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी तो कामयाब रही लेकिन मशीन और कलंक बुरी तरह से फ्लॉप हुई. पर कबीर सिंह ने कियारा के करियर को अलग मुकाम पर पहुंचा दिया.
कियारा पर लगा है सैकड़ों करोड़ का दाव
इस वक्त कियारा आडवानी के पास तीन बड़ी फिल्में हैं. गेम चेंजर, वॉर 2 और डॉन 3. ये तीनों ही फिल्में बड़े बजट के साथ और बड़े स्केल पर बनाई जानी हैं. मंगलवार को ही डॉन जैसी फ्रैंचाइज़ी में उनकी एंट्री का ऐलान किया गया है. यानी कियारा आडवानी ने प्रियंका चोपड़ा को डॉन 3 में रिप्लेस कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो डॉन 3 का बजट करीब 200 करोड़ रुपये है.
वॉर के सीक्वल वॉर 2 का ऐलान भी हो चुका है. इसका बजट करीब 300 करोड़ होगा. इस बार फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने सामने होने वाले हैं. रिपोर्ट्स में काफी दिनों से दावा किया जा रहा है कि फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर कियारा आडवानी नज़र आएंगी. पिछले साल कियारा भी इशारों में कह चुकी हैं कि वो फिल्म में होंगी. उन्होंने कहा था कि वो एक्शन फिल्में करना पसंद करेंगी. हालांकि उन्होंने कहा था कि प्रोडक्शन हाउस जब तक कोई ऐलान नहीं करता वो कुछ नहीं कहेंगी.
राम चरण के साथ दिखेंगी
डॉन 3 और वॉर 2 के अलावा कियारा आडवानी के पास राम चरण स्टारर फिल्म गेम चेंजर भी है. इस फिल्म का निर्देशन इंडियन, रोबोट और सिवाजी जैसी फिल्में बनाने वाले एस शंकर कर रहे हैं. गेम चेंजर से एक बार फिर कियारा आडवानी साउथ का रुख कर रही हैं. इससे पहले वो महेश बाबू के साथ फिल्म भारत अने नेनू में नज़र आई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो गेम चेंजर का बजट 170-200 करोड़ रुपये है. फिल्म इस क्रिसमस पर आ सकती है. यानी आने वाले दिनों में कियारा आडवानी तीन बड़ी फिल्मों में दिखेंगी, जिसपर मेकर्स ने करीब 600 करोड़ रुपये लगाए हुए हैं.