Haven-1 Space Station in Hindi: अब तक विश्व के विभिन्न देशों के कई एस्ट्रोनॉट सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में पहुंच चुके है, लेकिन अब आम लोगों की बारी आने वाली है। मेरा मतलब है कि अब विभिन्न स्पेस कंपनियां आम लोगों को भी अंतरिक्ष में ले जाने के लिए प्रयास कर रही हैं ताकि वो भी अंतरिक्ष का अनुभव ले पाएं। हालांकि पहले अंतरिक्ष में जाने के लिए बहुत सारी पढ़ाई करनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। अगर आपके पास बहुत सारा पैसा है, तो आप भी अंतरिक्ष में सैर करने के लिए जा सकते है।
हाल ही में दुनिया का पहला स्पेस मिशन लॉन्च किया गया था जो कि काफी सफल भी रहा। इसी बीच अब बहुत सी स्पेस कंपनियां नए स्पेस स्टेशन बनाने के लिए प्लान बना रही है। इन कंपनियों की लिस्ट में VASTA एयरोस्पेस कंपनी भी शामिल हैं जो अपना कमर्शियल और आलीशान स्पेस स्टेशन Haven-1 बनाने की तैयारी जुटा हुआ है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन होगा जहां पर आम लोग भी यहां जाकर रुक सकते है और अंतरिक्ष का अनुभव ले सकते हैं।
Highlight Points
- स्पेस स्टेशन को एलन मस्क की कंपनी SpaceX की मदद से लॉन्च किया जाएगा।
- स्पेस स्टेशन की लंबाई 10.1 मीटर और चौड़ाई 3.8 मीटर होगी।
- Haven-1 स्पेस स्टेशन के अंदरुनी डिज़ाइन को फाइनल करने में एंड्रयू फ्यूस्टेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- पहले मिशन में 4 एस्ट्रोनॉट्स Haven-1 के अंदर 30 दिन तक रहेंगे।
- इसमें यात्रियों को जीरो ग्रेविटी में भी कोई परेशानी नहीं होगी।
- यहां पर एंटरटेनमेंट सिस्टम से लेस प्राइवेट रूम और जिम भी होगा।
क्या है Haven-1 Space Station
जैसा की हमने आपको बताया कि दुनियाभर में कई कंपनियां नए Space Station बनाने की तैयारी कर रही हैं। इसमें VASTA एयरोस्पेस कंपनी भी शामिल है। VASTA एक प्राइवेट कंपनी है जिसने दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन Haven-1 का डिजाइन पेश किया है।
कंपनी द्वारा अपने X हैंडल पर भी Haven-1 स्पेस स्टेशन का फाइनल डिज़ाइन शेयर किया है। Haven-1 स्पेस स्टेशन के अंदरुनी डिज़ाइन को फाइनल करने में नासा के अंतरित्र यात्री एंड्रयू फ्यूस्टेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस स्पेस स्टेशन के डिज़ाइनर पीटर रसेल-क्लार्क हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि यह दुनियां का पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन होगा। Haven-1 अंदर से किसी 5-7 स्टार हॉटल की तरह आलीशान दिखाई देता है। कंपनी द्वारा इसके तीन विडियो भी जारी किए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्पेस स्टेशन को लॉन्च करने के लिए एलन मस्क की कंपनी SpaceX के फाल्कन 9 रॉकेट का इस्तेमाल किया जाएगा।
VASTA कंपनी यह दावा कर रही है कि वह 2025 तक Haven-1 को लॉन्च कर देगी। उपलब्ध जानकारी के अनुसार इसके पहले मिशन के तहत 4 एस्ट्रोनॉट्स Haven-1 के अंदर जाएंगे और अगले 30 दिन वहीं बिताएंगे। अगर यह मिशन सफल हो जाता है तो उसके बाद कंपनी इससे बड़े स्पेस स्टेशन को लॉन्च करेगी।
कैसा दिखाई देता है Haven-1 Space Station
VASTA कंपनी का स्पेस स्टेशन Haven-1 अंदर से एक लग्जीरियस हॉटल का फील देता है। कंपनी ने इसका विडियो भी इंटरनेट पर जारी किया है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार VASTA कंपनी के स्पेस स्टेशन की लंबाई 10.1 मीटर और चौड़ाई 3.8 मीटर होगी।
स्पेस स्टेशन के अंदर एक डेक भी बना होगा जिसकी खिड़की से यात्री पृथ्वी का अद्भूत नजारा देख पाएंगे। इस स्पेस स्टेशन के अंदर यात्री आराम से सो पाएंगे और जीरो ग्रेविटी में भी यात्रियों को कोई भी परेशानी नहीं होगी। यहां पर एंटरटेनमेंट के लिए सारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
Haven-1 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए प्राइवेट रूम भी बनाए जाएंगे जिसका विडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा यहां पर फीटनेस के लिए जिम भी मौजुद होगा।
FAQs – Haven-1 Space Station in Hindi
प्रश्न 1. VASTA क्या है?
उत्तर: VASTA एक प्राइवेट एयरोस्पेस कंपनी है जो साल 2025 में दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन लॉन्च करने का दावा कर रही है।
प्रश्न 2. Haven-1 क्या है?
उत्तर: Haven-1 दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन होगा जिसे वर्ष 2025 या उसके बाद लॉन्च किया जाएगा। यहां पर आम लोग भी जाकर रुक सकते है और अंतरिक्ष का अनुभव ले सकते है। यहां पर यात्री प्राइवेट रूम और फीटनेस के लिए जिम भी मिलता है।
Conclusion – Haven-1 Space Station in Hindi
Haven-1 Space Station दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन होगा जहां पर आम लोग भी यहां जाकर रुक सकते है और अंतरिक्ष का शानदार अनुभव ले सकते है। कंपनी 2025 तक इस स्पेस स्टेशन को लॉन्च करने का दावा कर रही है। इसके पहले मिशन के तहत 4 अंतरिक्ष यात्री 30 दिनों के लिए Haven-1 में जाएंगे। यदि यह मिशन सफल होता है, तो उसके बाद इससे बड़ा स्पेस स्टेशन लॉन्च किया जाएगा ताकि वहां पर आम लोग भी जाकर अंतरिक्ष का अनुभव ले पाएं।