Customs Raid : सोने की तस्करी और सिगरेट की तस्करी को लेकर कई शिकायत आने से, कस्टम ने बीते दिनों कई जगह पर छपेमारी की। इस छापेमारी कई गिरोह और तस्करो का पर्दाफास हुआ। सूत्रों की माने तो, कुल 29 ठिकानो पर कस्टम ने छापे मारे। रिपोर्ट्स की माने तो, कस्टम अधिकारियो का कहना है की इस तस्करी को पकड़ने के एक रणनीति बनाई गयी थी। इसके तहत कई आर्गेनाईजेशन और ट्रेवल एजेंट इस घेरे में थे। जिन पर जांच हो रही है।
रिपोर्ट्स की माने तो, अभी कुछ दिनों पहले लखनऊ के एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियो ने 3 करोड़ से भी ज्यादा का सोना और विदेशी सिगरेट की तस्करी करने वाले तस्कर को पकड़ लिया गया था, पकड़े गए तस्करो में से एक तस्कर की तबियत खराब होने से, अधिकारियो ने उसका इलाज अस्पताल में करवाया। इलाज के दौरान तस्करो के गिरोह ने अस्पताल में मोर्चा खोल दिया। इस मोर्चे की आड़ और अफरा तफरी में कई तस्कर भागने में कामयाब हो गए। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम टीम को निलंबित कर दिया था। इसके बाद रिमांड पर लिए तस्करो से, कस्टम अधिकारियो ने पूछ ताछ की। पूछताछ में कई एहम सुराग हाथ लगे। जिसके बाद से अधिकारियो ने 29 ठिकानो पर छापेमारी कर, तस्करी के सामान को जब्त कर लिया।
दुबई तक फैला हुआ है नेटवर्क
सूत्रों की माने तो, इस तस्करी गिरोह का नेटवर्क काफी फैला हुआ है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की, इस तस्करी गिरोह का माफिया या यु कहे सिंडिकेट का नेटवर्क दुबई तक फैला हुआ है। तस्करो की पूछताछ में कई ट्रेवल एजेंट का नाम भी सामने आया है। जो की इन गिरोह के लोगो के वीसा और पासपोर्ट की व्यवस्था करवाते थे। अधिकारियो का कहना है की जब घरो की छापेमारी की गयी तो, वहाँ पर पर तस्कर तो नहीं मिले, लेकिन उनके घर वाले मिले। जिनका रेहन सेहन काफी अच्छा था।
Поиск в гугле