BSP News : बसपा ने अपने जीते हुए उमीदवारो, यानि दो भाइयो को पार्टी से निष्काषित कर दिया है। कमेटी का आरोप है की दोनों भाइयो पर अनुशासनहीनता का आरोप साबित होने के कारण दोनों भाइयो को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है। अम्बेडकर नगर निवासी सांसद राम शिरोमणि वर्मा और उनके भाई सुरेश वर्मा को पार्टी से निष्काषित किया गया है।
रिपोर्ट्स की माने तो कई दिनों से खबर निकल आ रही थी, की सांसद अदला बदली करने का विचार बना रहे है। लेकिन इन सब अफवाहों को सारे से माना करते हुए कहते है की ये सब सिर्फ अफवाहे है। इसके साथ ही पार्टी द्वारा प्राप्त निर्देशों को का पालन न करते हुए और अनुशासनहीनता में पाने की वजह से जिलाध्यक्ष सुनील गौतम ने सांसद को पार्टी से निष्काषित कर दिया।
जिलाध्यक्ष सुनील गौतम का कहना है की कई दिनों से सांसद और उनके भाई को कई बार चेतावनी दी जाने के बवजूद, निर्देशों का पालन नहीं हो रहा था। दिन प्रतिदन अनुशासनहीनता में पाए जाने और कार्यशाला में में सुधार न होने की दशा में पार्टी से निष्काषित कर दिए गए है।